scriptRAILWAY…बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस आज से निरस्त, 8 दिनों तक आवाजाही बंद | Barmer-Rishikesh canceled from today, movement closed for 8 day | Patrika News
बाड़मेर

RAILWAY…बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस आज से निरस्त, 8 दिनों तक आवाजाही बंद

-डबल ट्रैक का काम शुरू होने के कारण ट्रेन यातायात प्रभावित-आवाजाही रहेगी बंद, बाड़मेर-ऋषिकेश सहित 8 जोड़ी ट्रेन कैंसिल

बाड़मेरFeb 17, 2022 / 12:55 pm

Mahendra Trivedi

,

,rail line doubling,rail line doubling,RAILWAY…बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस आज से निरस्त, 8 दिनों तक आवाजाही बंद

बाड़मेर. बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार से बाड़मेर से संचालित नहीं होगी। इसका पुन: संचालन 25 फरवरी को निर्धारित समय पर बाड़मेर से होगा। इस दौरान बाड़मेर से ऋषिकेश के बीच दोनों तरफ से 8 फेरों की आवाजाही नहीं होगी। ऐसे में ऋषिकेश से 18 फरवरी से 8 फेरों का संचालन बंद रहेगा।
जानकारी के अनुसार मेड़ता रोड जंक्शन से खारिया खंगार रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक के दोहरी के लिए लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। इसके चलते जोधपुर रेल मंडल से संचालन व निकलने वाली 27 जोड़ी ट्रेनें प्रभावित होंगी। इसमें बाड़मेर-ऋषिकेश के अलावा 8 जोड़ी अन्य ट्रेनें अपने प्रस्थान स्टेशन से निरस्त की गई है।
8 फेरों पर आवाजाही नहीं होगी
रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन 17 से 24 फरवरी तक तथा गाड़ी संख्या 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस 18 से 25 फरवरी तक पूरी तरह कैंसिल रहेगी।
ट्रैक दोहरीकरण का होगा फायदा
रेलवे की ओर से ट्रैक का दोहरी करण कार्य किया जा रहा है। दो ट्रैक हो जाने पर आवाजाही आसान हो जाएगी और एक ट्रेन को क्रासिंग के लिए रोकना नहीं पड़ेगा। जबकि अभी कई ट्रेनों जिसमें बाड़मेर-ऋषिकेश भी शामिल है को रुकना पड़ता था। ट्रेन का देरी से पहुंचने का जो सबसे बड़ा कारण है। यह अब मेड़ता रोड से खारिया खंगार स्टेशन के बीच की 27 किमी की दूरी में खत्म हो जाएगा। इनके बीच में जोगीमगरा और गोटन रेलवे स्टेशन आते हैं। डबल ट्रैक से समय की बचत होगी और ट्रेन गंतव्य तक समय पर पहुंच पाएगी।
यात्रा से पहले कर ले ट्रेन की जानकारी
डबल लेन कार्य के चलते ट्रेनों के संचालन प्रभावित होने के चलते रेलवे ने यात्रा शुरू करने से पहले हेल्पलाइन नंबर 139 व अधिकृत वेबसाइट पर संबंधित जांच कर यात्रा शुरू करने की सलाह जारी की है। जिससे यात्रियों को अनावश्यक किसी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़े।

Hindi News / Barmer / RAILWAY…बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस आज से निरस्त, 8 दिनों तक आवाजाही बंद

ट्रेंडिंग वीडियो