scriptमूंछों पर ताव देकर तमंचा लोड करते युवक का वीडियो वायरल, एसएसपी से शिकायत | Video of young man loading pistol by tawing his moustache, complaint t | Patrika News
बरेली

मूंछों पर ताव देकर तमंचा लोड करते युवक का वीडियो वायरल, एसएसपी से शिकायत

बरेली। सुभाषनगर में बर्थडे पार्टी में हुई फायरिंग मामले में दूसरा पक्ष मंगलवार को एसएसपी से मिला। उसने एक आरोपी का टेंपो में तमंचा लोड करते वीडियो दिखाकर अपने व्यक्ति को बेकसूर बताया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बरेलीAug 22, 2023 / 02:07 pm

Avanish Pandey

gun_2.jpg
बर्थर्ड पार्टी में रेलवे कर्मी के बेटे का फायरिंग करते वीडियो हुआ था वायरल

सुभाषनगर पुलिया के पास 10 अगस्त को बर्थडे पार्टी का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक युवक फायरिंग करते हुए साफ दिख रहा है। फायरिंग करने वाले की बब्बनपुर पुरवा निवासी मां शाकरा ने पार्टी में जबरन शराब के नशे में बेटे से रिवाल्वर देकर फायरिंग कराने का आरोप लगाया था। जिसका वीडियो वायरल हो गया। मंगलवार को दूसरे पक्ष की साहिबा एसएसपी ऑफिस पहुंची।
छात्र के बर्थडे में हुई थी फायरिंग, जबरन केक कटवाने का आरोप

उन्होंने बताया कि उनके पिता रेलवे में नौकरी करते है रामपुर में तैनात है। उसका भाई बीकाम सेकेंड इयर का छात्र है। 10 अगस्त को उनके भाई फैजल का जन्मदिन था। वह कार से केक लेकर आ रहा था। रास्ते में आरोपियों ने रोक लिया और जबरन केक कटवा दिया। इस दौरान फायरिंग की गई। एक वीडियो भी दिखाया जिसमें टेंपो में बैठकर एक युवक तमंचा लोड कर रहा है। बताया वह आरोपियों का साथी है जो घटना में शामिल था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Bareilly / मूंछों पर ताव देकर तमंचा लोड करते युवक का वीडियो वायरल, एसएसपी से शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो