बांट रहे थे फर्जी बी फार्मा डी फार्मा की डिग्रियां
सीबीगंज स्थित खुसरो मेमोरियल पीजी कॉलेज में 2019-20 से बिना किसी मान्यता के डी-फार्मा, बी-फार्मा और पैरामेडिकल कोर्स चलाए जा रहे थे। इस घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद जांच अधिकारी, जीटीआई के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी, कथित प्रधानाचार्य विश्वनाथ शर्मा और आस्था कंसल्टेंसी के प्रोपराइटर डॉ. विजय शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जांच में पाया गया कि करीब 400 छात्रों से 3.69 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई थी। बाद में इस मामले में तीन और मुकदमे दर्ज किए गए, जिसके बाद सभी मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया।एसआईटी ने कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी, उनके बेटे फिरोज अली जाफरी, आस्था कंसल्टेंसी के प्रोपराइटर डॉ. विजय शर्मा, प्रधानाचार्य विश्वनाथ शर्मा, शिक्षक तारिक, और क्लर्क जाकिर अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।