बरेली

सैंया निकले फर्जी थानेदार, खाकी की धौंस में कर डालीं पांच शादियां, ससुराल पहुंची दुल्हन तो हुआ खुलासा

नवाबगंज क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने खुद को दरोगा बताकर पांचवीं शादी कर ली। जब नवविवाहिता ससुराल पहुंची, तो उसकी सच्चाई जानकर उसके होश उड़ गए।

बरेलीJan 24, 2025 / 01:28 pm

Avanish Pandey

बरेली। नवाबगंज क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने खुद को दरोगा बताकर पांचवीं शादी कर ली। जब नवविवाहिता ससुराल पहुंची, तो उसकी सच्चाई जानकर उसके होश उड़ गए।

फर्जी दरोगा ने रचाई शादी, दुल्हन से छिपाई हकीकत

आरोपी युवक ने शादी से पहले उसके पिता से ढाई लाख रुपये भी ऐंठ लिए। शादी के बाद जब युवती अपने ससुराल पहुंची, तो उसे पता चला कि उसका पति पहले से चार शादियां कर चुका है, लेकिन यह सच उससे छिपाया गया था। जब विवाहिता ने इस धोखाधड़ी का विरोध किया, तो ससुरालवालों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।
पीड़िता ने नवाबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पहले ही चार महिलाओं से कर चुकी है शादी

जब युवती के परिजनों ने आरोपी की पूरी पड़ताल की, तो उन्हें पता चला कि युवक पहले से चार महिलाओं से शादी कर चुका है और उन सभी से जुड़े मामले अदालत में चल रहे हैं।
एक पत्नी गाजियाबाद जिले में रह रही है।

दूसरी पत्नी क्योलड़िया थाना क्षेत्र की रहने वाली है।

तीसरी और चौथी पत्नियां बीसलपुर थाना क्षेत्र से संबंधित हैं।

नवाबगंज थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि,
“महिला ने तहरीर दी है, जिसमें युवक पर फर्जी दरोगा बनकर शादी करने और शोषण करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और आगे की कार्रवाई सबूतों के आधार पर की जाएगी।”

Hindi News / Bareilly / सैंया निकले फर्जी थानेदार, खाकी की धौंस में कर डालीं पांच शादियां, ससुराल पहुंची दुल्हन तो हुआ खुलासा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.