फर्जी दरोगा ने रचाई शादी, दुल्हन से छिपाई हकीकत
आरोपी युवक ने शादी से पहले उसके पिता से ढाई लाख रुपये भी ऐंठ लिए। शादी के बाद जब युवती अपने ससुराल पहुंची, तो उसे पता चला कि उसका पति पहले से चार शादियां कर चुका है, लेकिन यह सच उससे छिपाया गया था। जब विवाहिता ने इस धोखाधड़ी का विरोध किया, तो ससुरालवालों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।पहले ही चार महिलाओं से कर चुकी है शादी
जब युवती के परिजनों ने आरोपी की पूरी पड़ताल की, तो उन्हें पता चला कि युवक पहले से चार महिलाओं से शादी कर चुका है और उन सभी से जुड़े मामले अदालत में चल रहे हैं।“महिला ने तहरीर दी है, जिसमें युवक पर फर्जी दरोगा बनकर शादी करने और शोषण करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और आगे की कार्रवाई सबूतों के आधार पर की जाएगी।”