scriptबरेली में बिस्तर पर जिंदा जलकर लेखपाल की मौत, जाने क्या है मामला | Patrika News
बरेली

बरेली में बिस्तर पर जिंदा जलकर लेखपाल की मौत, जाने क्या है मामला

सिविल लाइन स्थित गायत्री पीजी में रहने वाले लेखपाल अजय वीर सिंह (50) की संदिग्ध परिस्थितियों में बिस्तर पर जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह अत्यधिक शराब और सिगरेट पीने के आदी थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बरेलीJan 24, 2025 / 01:39 pm

Avanish Pandey

बरेली। सिविल लाइन स्थित गायत्री पीजी में रहने वाले लेखपाल अजय वीर सिंह (50) की संदिग्ध परिस्थितियों में बिस्तर पर जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह अत्यधिक शराब और सिगरेट पीने के आदी थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पड़ोसियों को धुआं और जलने की गंध से हुई घटना की जानकारी

कोतवाली प्रभारी अमित पांडे ने बताया कि गुरुवार रात 10:20 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि अजय वीर सिंह, जो मूल रूप से टांडामैदासपुर, थाना नगीना, जनपद बिजनौर के निवासी थे और बहेड़ी तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत थे, बिस्तर पर जलकर मृत पाए गए।
वह सिविल लाइन के गायत्री पीजी में अकेले किराए पर रहते थे। पड़ोसियों ने बताया कि जब कमरे से धुआं और जलने की गंध आई, तो उन्होंने जाकर देखा। वहां अजय वीर सिंह बुरी तरह झुलसे हुए बिस्तर पर पड़े थे।

शराब और सिगरेट की लत बनी मौत की वजह

स्थानीय लोगों ने बताया कि अजय वीर सिंह अत्यधिक शराब और सिगरेट पीने के आदी थे। प्रथम दृष्टया, आशंका है कि बिस्तर पर जलने की यह घटना बीड़ी या सिगरेट से लगी आग के कारण हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है, और मामले की जांच जारी है।

Hindi News / Bareilly / बरेली में बिस्तर पर जिंदा जलकर लेखपाल की मौत, जाने क्या है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो