scriptदो माह बाद हुई होटल गाला गैलेक्सी के मालिकों पर एफआईआर, सील बिल्डिंग के बाद करवा रहे थे निर्माण, जाने मामला | The bill was sealed two months ago | Patrika News
बरेली

दो माह बाद हुई होटल गाला गैलेक्सी के मालिकों पर एफआईआर, सील बिल्डिंग के बाद करवा रहे थे निर्माण, जाने मामला

बीडीए से स्वीकृत नक्शे के विपरीत निर्माण करने के आरोप में होटल गाला गैलेक्सी के मालिक सुनील कुमार मनचंदा, उनके बेटे वरुण मनचंदा और पत्नी ममता मनचंदा के खिलाफ थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बरेलीOct 11, 2024 / 12:12 pm

Avanish Pandey

बरेली। बीडीए से स्वीकृत नक्शे के विपरीत निर्माण करने के आरोप में होटल गाला गैलेक्सी के मालिक सुनील कुमार मनचंदा, उनके बेटे वरुण मनचंदा और पत्नी ममता मनचंदा के खिलाफ थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन पर सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के आरोप में भी कार्रवाई की गई है।
बरेली विकास प्राधिकरण ने जारी किया था नोटिस, लगाई थी सील

बरेली विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता प्रवर्तन हरीश चौधरी ने बताया कि वरुण मनचंदा और सुनील मनचंदा ने केके हॉस्पिटल रोड पर स्वीकृत मानचित्र के विरुद्ध अधिक बेसमेंट का निर्माण किया। इस पर उन्हें नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद बिल्डिंग सील की गई थी। बिल्डिंग सील होने के बावजूद उन्होंने बिल्डिंग तोड़कर पुनः निर्माण करना शुरू कर दिया। कई बार उनको नोटिस जारी किया गया लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। मामले की शिकायत उन्होंने प्रेमनगर पुलिस से की। प्रेम नगर थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बगैर पार्किंग के चल रहा होटल

राजेंद्रनगर स्थित गाला गैलेक्सी होटल बिना पार्किंग के संचालित हो रहा है। मुख्य सड़क के किनारे पार्किंग के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी गई है। इसके अलावा, होटल के पीछे दो नई बिल्डिंगों का निर्माण बिना सेटबैक और पार्किंग की जगह के किया जा रहा है। इनमें से एक बिल्डिंग का निर्माण 1200 गज में हो रहा है, जहां बेसमेंट के साथ निर्माण किया जा रहा है, जबकि नक्शा केवल आवासीय भूखंड के लिए पास किया गया था।
दो माह पहले सील की गई थी बिल्डिंग

दो माह पहले इस निर्माण को सील कर दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य दिन-रात जारी था। इस पर ध्यान देते हुए बीडीए के उपाध्यक्ष ने संबंधित इंजीनियरों की कड़ी फटकार लगाई और तत्काल एक टीम को मौके पर भेजकर निर्माण रुकवाने और कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए। गाला गैलेक्सी होटल के पीछे नई बिल्डिंग के अवैध निर्माण की शिकायत के बाद बीडीए ने पहले ही सीलिंग की कार्रवाई की थी। हालांकि, सील होने के बावजूद निर्माण कार्य नहीं रुका। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। नियमानुसार ही निर्माण को अनुमति दी जाएगी। अवैध निर्माण पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी।

Hindi News / Bareilly / दो माह बाद हुई होटल गाला गैलेक्सी के मालिकों पर एफआईआर, सील बिल्डिंग के बाद करवा रहे थे निर्माण, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो