scriptबरेली और अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की आतंकवादी धमकी, मचा हड़कम्प | Terrorist threaten blow Bareilly and aliagrh railway station news | Patrika News
बरेली

बरेली और अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की आतंकवादी धमकी, मचा हड़कम्प

आतंकवादियों के गढ़ जम्मू कश्मीर के किस्तवाड़ के आतंकवादी कमांडर मोहम्मद अमानी सलीम का धमकी भरा पत्र मिला है।

बरेलीOct 09, 2018 / 12:08 pm

suchita mishra

Bareilly railway station

Bareilly railway station

बरेली। आतंकवादियों के गढ़ जम्मू कश्मीर के किस्तवाड़ के आतंकवादी कमांडर मोहम्मद अमानी सलीम का धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कम्प मच गया है। आतंकी कमांडर ने धमकी है कि बरेली और अलीगढ़ समेत 20 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद सेना और पुलिस खुफिया एजेंसिया सतर्क हो गई हैं। जांच की जा रही है कि धमकी देने वाला कौन है। बरेली सेन्ट्रल जेल में आतंकवादी बंद हैं, इस कारण संवेदनशीलता अधिक हो गई है।
aligarh railway station
इन रेलवे स्टेशनों को भी धमकी

रेलवे स्टेशन हरिद्वार के स्टेशन अधीक्षक को हाथ से लिखा हुआ एक पत्र मिला है। इसमें बरेली और अलीगढ़ रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है। यह पत्र पांच अक्टूबर को मिला था। पत्र में बरेली और अलीगढ़ के अलावा मुरादाबाद, रामपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर, काठगोदाम, लक्सर, रुड़की, देहरादून और हरिद्वार रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की बात कही गई है।
bareilly railway station
20 अक्टूबर को उड़ाएंगे

इस धमकी के बारे में स्थानीय अधिकारियों को सूचित किया गया है। खुफिया एजेंसियों निगरानी कर रही हैं। रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। खास बात यह है कि रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की तारीख 20 अक्टूबर, 2018 घोषित की गई है। इससे अधिकारियों की चिन्ता बढ़ गई है।
बरेली सेन्ट्रल जेल में हैं आतंकवादी

आपको बता दें कि अलीगढ़ और बरेली दोंनों ही शहर संवेदनशील हैं। कानून व्यवस्था को लेकर यहां हर वक्त चुनौती बनी रहती है। रामपुर के केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविर पर 2007 में आतंकवादियो ने हमला किया था। पुलिस ने गुलाब, कौशर, चांद मोहम्मद समेत पांच आतंकवादियों को पकड़ा था। ये पांचों आतंकवादी बरेली की सेंट्रल जेल में बंद हैं। इसके चलते बरेली अधिक संवेदनशील हो गया है। यह भी पता चला है कि आतंकवादी लक्ष्मण झूला हरिद्वार, हर की पैड़ी पर भी हमला कर सकते हैं। इसकी तारीख 10 नवम्बर नियत की गई है।
सुरक्षा बढ़ाई

इस बारे में जीआरपी थाना बरेली जंक्शन के प्रभारी अनूप शर्मा ने बताया कि स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है और बम निरोधक दस्ते के साथ चेकिंग की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / बरेली और अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की आतंकवादी धमकी, मचा हड़कम्प

ट्रेंडिंग वीडियो