scriptस्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत अभियान कल से चलेगा | swachh rail- swachh bharat campaign start from 17 september | Patrika News
बरेली

स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत अभियान कल से चलेगा

24 सितम्बर को स्वच्छ समर्पण एवं 25 सितम्बर को स्वच्छ आहार दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

बरेलीSep 16, 2016 / 01:13 pm

Sudhanshu Trivedi

Clean Campaign

Clean Campaign

बरेली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन को व्यापक स्तर पर लागू करने का आह्वान किया है। इस क्रम में राष्ट्र की जीवनरेखा भारतीय रेल में भी स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत- स्वच्छ सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। रेल मंत्री सुरेश प्रभु के निर्देश पर 17 से 25 सितम्बर तक चलनेवाले कार्यक्रम की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। प्रचार-प्रसार के विभिन्न् माध्यमों से लोगों को जागरुक किया जा रहा है।

17 सितंबर से होगा शुभारंभ
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर 17 से 25 सितम्बर तक स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत-स्वच्छ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। 17 सितम्बर को स्वच्छ पर्यावरण, 18 सितम्बर को स्वच्छ स्टेशन, 19 सितम्बर को स्वच्छ रेलगाड़ी, 20 सितम्बर को स्वच्छ नीर, 21 सितम्बर को स्वच्छ परिसर, 22 सितम्बर को स्वच्छ सहयोग, 23 सितम्बर को स्वच्छ संवाद, 24 सितम्बर को स्वच्छ समर्पण एवं 25 सितम्बर को स्वच्छ आहार दिवसों के रूप में मनाया जाएगा।

ट्रेनाें और स्टेशनों को स्वच्छ रखने के विशेष प्रयास होगें
इस विशेष स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत रेलवे स्टेशनों, परिसरों एवं रेलगाड़ियों को स्वच्छ बनाए रखने हेतु विशेष प्रयास किये जाएंगे। यात्री जनता को जागरूक करने के साथ-साथ उनसे रेल स्वच्छता संबंधी प्रतिक्रिया प्राप्त की जाएगी। रेलवे स्टेशनों, परिसरों एवं रेलगाड़ियों में गंदगी फैलाने तथा रेल स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग न देने वालों के विरुद्ध रेलवे अधिनियम के तहत कार्यवाही भी की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत अभियान कल से चलेगा

ट्रेंडिंग वीडियो