scriptसड़कों पर अर्धनग्न होकर क्यों उतरे किसान, जानें मामला | Semi-naked farmers took out a procession in the city, put forth these demands Bareilly farmers are angry at the incident in Gautam Buddha Nagar, they took to the streets semi-naked farmers took out a procession in the city, put forth these demands | Patrika News
बरेली

सड़कों पर अर्धनग्न होकर क्यों उतरे किसान, जानें मामला

किसान एकता संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ किसानों ने गुरुवार को पटेल चौक पर अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया।

बरेलीDec 12, 2024 / 02:07 pm

Avanish Pandey

बरेली। किसान एकता संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ किसानों ने गुरुवार को पटेल चौक पर अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया। गौतमबुद्ध नगर में किसान नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में किसान एकता संघ के लोगों ने कुतुबखाना घंटाघर से लेकर पटेल चौक तक अर्धनग्न होकर जुलूस निकाला। प्रदर्शन के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को बिना शर्त रिहा किए जाने की मांग की गई।

गौतमबुध्द नगर में किसानों की गिरफ्तारी में किया प्रदर्शन

प्रदर्शन स्थल पर किसानों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ रवि नागर ने कहा कि दो दिसंबर को दिल्ली में प्रशासनिक अधिकारियों ने वार्ता करके संयुक्त किसान मोर्चा के किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए भरोसा दिया। बताया था कि सात दिनों में समस्याओं का समाधान होगा, लेकिन वादाखिलाफी करके संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के साथ ही किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरेन प्रधान, सुखबीर खलीफा, रुपेश वर्मा व प्रमोद शर्मा समेत कई आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया। उनकी बिना शर्त रिहाई की जानी चाहिए।

आंदोलन तोड़ने के लिए की गई किसानों की गिरफ्तारी

डॉ रवि नागर ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में किसानों को 10 प्रतिशत आवास योजना एवं 64 प्रतिशत अतिरिक्त प्रतिकार मुआवजे की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले 25 नवंबर से किसानों का धरना चल रहा था। किसान आंदोलन को तोड़ने के लिए दो दिसंबर की रात गिरफ्तारी हुई। आंदोलनकारी अभी शांतिपूर्ण ढंग से रिहाई की मांग कर रहे हैं यदि रिहाई नहीं हुई तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा।

Hindi News / Bareilly / सड़कों पर अर्धनग्न होकर क्यों उतरे किसान, जानें मामला

ट्रेंडिंग वीडियो