दुकान से लौट रहे बुजूर्ग की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत
थाना कैंट क्षेत्र के झील गैटिया निवासी 55 वर्षीय राजेंद्र उर्फ राजू के साडू खूबचंद ने बताया लाल फटक फ्लाईओवर के नीचे वह चाय की दुकान चलाते थे। बुधवार रात दुकान बंद करके रोजाना की तरह घर को जा रहे थे। तभी पुल के नीचे तेज रफ्तार किसी अज्ञात वाहन ने उनको पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दो माह से अस्पताल में चल रहा था इलाज, देर रात हो गई मौत
थाना सुभाष नगर क्षेत्र के तिलक कॉलोनी के रहने वाले 24 वर्षीय आकाश के भाई विकास ने बताया की 24 अक्टूबर को चौपुला के पास उसके भाई को किसी अज्ञात वाहन की टक्कर मार दी। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था । जहां इलाज के दौरान बुधवार देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतक ठेली चलाकर अपने घर का पालन पोषण करता था वही तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर का था।