हालत गंभीर होने पर गुरग्राम के मेदांत अस्पताल में कराया भर्ती
बिहार के जिला खगड़िया थाना चौभत के गांव जयप्रभात नगर निवासी कौशल सिंह का बेटा अर्जुन सिंह राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में एमबीबीएस तृतीय वर्ष का छात्र है। 25 नवबंर को अपने हास्टल के कमरे में पढ़ रहा था। इस दौरान कालेज के सात छात्र अंकित मोहन, प्रीतम, अरमान यादव, रीतेश, हर्षदीप, ध्रुव विश्नोई और आर्यन अहलावत शराब के नशे में एक दूसरे को गालियां दे रहे थे। जब अर्जुन ने उन्हें शांत रहने को कहा, तो उन्होंने अर्जुन को धमकाया और जान से मारने की नीयत से लोहे की रॉड और डंडो से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे तत्काल शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया उसके बाद हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसको गुरुग्राम में मेंदांत हास्पिटल में भर्ती कराया।
कॉलेज के सात आरोपी छात्र पर एफआईआर दर्ज
घटना की जांच के बाद पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अर्जुन ने अस्पताल से आने के बाद सातों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। अर्जुन ने बताया घटना के बाद से उसका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।