scriptबरेली में सादिक मंसूरी चला रहे थे राजश्री स्वीट्स, बेच रहे थे सड़ी सोन पापड़ी और बर्फी, खाद्य टीम ने ठोंका जुर्माना, जाने मामला | Patrika News
बरेली

बरेली में सादिक मंसूरी चला रहे थे राजश्री स्वीट्स, बेच रहे थे सड़ी सोन पापड़ी और बर्फी, खाद्य टीम ने ठोंका जुर्माना, जाने मामला

मिठाई कारोबारी लालच में लोगों की सेहत के साथ सीधा खिलवाड़ कर रहे हैं। पामोलिन तेल समेत अधो मानक और प्रतिबंधित खाद्य तेलों का इस्तेमाल कर मिठाई बनाई जा रही है। बरेली में राजश्री स्वीट्स के नाम से रेस्टोरेंट चला रहे सादिक मंसूरी के यहां खाद्य टीम ने छापा मारा।

बरेलीAug 25, 2024 / 08:11 pm

Avanish Pandey

बरेली। मिठाई कारोबारी लालच में लोगों की सेहत के साथ सीधा खिलवाड़ कर रहे हैं। पामोलिन तेल समेत अधो मानक और प्रतिबंधित खाद्य तेलों का इस्तेमाल कर मिठाई बनाई जा रही है। बरेली में राजश्री स्वीट्स के नाम से रेस्टोरेंट चला रहे सादिक मंसूरी के यहां खाद्य टीम ने छापा मारा। उनके यहां खराब खाद्य पदार्थों से बनाई हुई सोन पापड़ी मिली। जिस पर रेस्टोरेंट पर जुर्माना ठोका गया है। खाद्य तेलों को सीज कर दिया गया।
एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने की छापेमारी

बरेली में खाद्य सुरक्षा अधिकारी करन सिंह, ज्योत्सना त्रिपाठी और इन्द्रजीत सिंह ने उप जिलाधिकारी सदर गोविन्द मौर्य के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना भोजीपुरा के साथ ग्राम पचदौरा कलां, पीपलसाना चौधरी भोजीपुरा स्थित राजश्री स्वीट एवं शेरखान स्वीट्स पर छापेमारी की। मौके पर राजश्री स्वीट्स पर मौजूद खाद्य कारोबारकर्ता सादिक मंसूरी से सोनपपडी, रिफाइन्ड सोयाबीन ऑयल एवं पामोलीन ऑयल का नमूना संग्रहित किया गया तथा 221 किग्रा तेल को सीज कर दिया गया, जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 24,590/-रुपये है।
80 किलो सड़ी बर्फी मिली, लगाया 12000 जुर्माना

शेरखान स्वीट पर खाद्य कारोबारकर्ता शेरखान से बर्फी का नमूना लिया गया तथा मौके पर 80 कि0ग्रा0 संदूषित बर्फी अनुमानित मूल्य लगभग 12000/-रुपये को नष्ट कराया गया। सभी नमूनों को जाॅच हेतु राजकीय प्रयोगशाला में प्रेषित किया जा रहा है। जिसकी जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। दोनों कारोबारकर्ताओं को सुधार सूचना जारी की जा रही है।

Hindi News / Bareilly / बरेली में सादिक मंसूरी चला रहे थे राजश्री स्वीट्स, बेच रहे थे सड़ी सोन पापड़ी और बर्फी, खाद्य टीम ने ठोंका जुर्माना, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो