scriptकिन्नर और घुमंतू महिलाओं का विवाद एसएसपी ऑफिस पहुंचा, जाने वजह | Patrika News
बरेली

किन्नर और घुमंतू महिलाओं का विवाद एसएसपी ऑफिस पहुंचा, जाने वजह

नेग मांगने को लेकर किन्नर और घुमंतू महिलाओं के बीच गुरुवार को टीपीनगर में विवाद हो गया था। विवाद के दौरान किन्नरों ने सड़क पर कपड़े उतारकर विरोध-प्रदर्शन किया था।

बरेलीDec 27, 2024 / 06:14 pm

Avanish Pandey

बरेली। नेग मांगने को लेकर किन्नर और घुमंतू महिलाओं के बीच गुरुवार को टीपीनगर में विवाद हो गया था। विवाद के दौरान किन्नरों ने सड़क पर कपड़े उतारकर विरोध-प्रदर्शन किया था। मामला पुलिस तक पहुंचे के बाद जैसे-तैसे दोनों पक्षों को शांत कराया गया था। अब शुक्रवार को किन्नर पक्ष के लोग एसएसपी से अनुराग आर्य से मिलने पहुंचे थे, लेकिन एसएसपी के न मिलने से वह वापस लौट गए।

कैंट क्षेत्र की एक कॉलोनी से 51 हजार रुपये वसूलने का आरोप

एसएसपी कार्यालय पहुंची मुस्कान किन्नर ने बताया कि वह लोग बधाई मांग कर अपना जीवन यापन करते हैं। 26 दिसंबर को कुछ असामाजिक महिलाएं किन्नर बनकर कैंट क्षेत्र की एक कॉलोनी से बधाई लेने पहुंच गई। जिसमें मुन्नी पत्नी मुकेश और सीमा समेत अन्य कई महिलाएं 51 हजार रुपये वसूल लाई। जब मामले की जानकारी किन्नरों को हुई तो वह गुरुवार को टीपी नगर के पास डेरा डालकर रहने वाली घुमंतू महिलाओं के पास पहुंची। किन्नरों ने इस बात का विरोध किया तो महिलाओं ने किन्नरों के साथ मारपीट शुरु कर दी। जिससे गुस्साए किन्नरों ने कपड़े उतारकर रोड पर प्रदर्शन शुरु कर दिया।

किन्नरों ने बताया कि लगातार धमकी दे रहीं महिलाएं

शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे किन्नर पक्ष के लोगों ने बताया कि टीपी नगर के पास डेरा जमाए बैठी घुमंतू महिलाएं उनके क्षेत्र से पैसे वसूल रही हैं। जिस वजह से लोग उन्हें पैसे नहीं दे रहे हैं। जबकि बधाई के रुपयों पर उनका ही हक है। किन्नरों ने उन महिलाओं पर धमकी देने का आरोप भी लगाया है। गुरुवार को उनके कई साथी मारपीट में घायल हुए हैं। एसएसपी के न मिलने से किन्नर पक्ष वहां से लौट गया, वह दोबारा एसएसपी कार्यालय आ सकता है।

Hindi News / Bareilly / किन्नर और घुमंतू महिलाओं का विवाद एसएसपी ऑफिस पहुंचा, जाने वजह

ट्रेंडिंग वीडियो