किन कॉलोनियों पर हुई कार्रवाई?
बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि प्रवर्तन टीम ने कैंट थाना क्षेत्र और सीबीगंज के पुरनापुर (बिलवा के पास) में कुल पांच अवैध कॉलोनियों को तोड़ा। पोशाकी लाल कश्यप: कैंट थाना क्षेत्र में 4000 वर्गमीटर में अवैध प्लॉटिंग।
सुनील कुमार व अन्य: बुखारा रोड से 500 मीटर आगे 4000 वर्गमीटर में अवैध निर्माण।
ओमप्रकाश व अन्य: 5000 वर्गमीटर में अनधिकृत प्लॉटिंग।
भूदेव कश्यप: 3000 वर्गमीटर में प्लॉटिंग। संजीव मिश्रा व अन्य: सीबीगंज थाना क्षेत्र के पुरनापुर में 6500 वर्गमीटर क्षेत्र में अवैध कॉलोनी।
टीम और अधिकारियों की मौजूदगी में चला बुलडोजर
बीडीए के सहायक अभियंता (एई) सुनील कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। उनकी टीम में अवर अभियंता (जेई) रमन अग्रवाल, अजीत कुमार साहनी, और सीताराम समेत प्रवर्तन दल के अन्य सदस्य शामिल थे। बुलडोजर लगाकर अवैध सड़कों और प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।
कानून का पाठ पढ़ाने के बाद कार्रवाई
कार्रवाई से पहले बीडीए ने कॉलोनाइजरों को उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम, 1973 के प्रावधानों की जानकारी दी। अधिकारियों ने स्थानीय जनता से अपील की कि वे केवल उन्हीं प्लॉट्स या भवनों को खरीदें, जिनका नक्शा प्राधिकरण से स्वीकृत हो।
जनता के लिए अपील:
बीडीए ने चेतावनी दी कि बिना नक्शा पास कराए गए निर्माणों पर भविष्य में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनता से आग्रह किया गया कि किसी भी प्रकार के विवाद और परेशानी से बचने के लिए नक्शा स्वीकृत कराना अनिवार्य है।