scriptनिगम स्टोर में पकड़ी गीली लकड़ी, बरपा हंगामा, ठेकेदार पर 40 हजार जुर्माना, ईंटों से तौल रहे थे लकड़ी | Patrika News
यूपी न्यूज

निगम स्टोर में पकड़ी गीली लकड़ी, बरपा हंगामा, ठेकेदार पर 40 हजार जुर्माना, ईंटों से तौल रहे थे लकड़ी

नगर निगम के स्टोर में अलाव के लिए सप्लाई की जा रही गीली लकड़ी मिलने पर शुक्रवार को बड़ा हंगामा हुआ। अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने शिकायत के आधार पर मौके पर पहुंचकर स्टोर में रखीं लकड़ियों की जांच की गई।

बरेलीDec 27, 2024 / 08:11 pm

Avanish Pandey

बरेली। नगर निगम के स्टोर में अलाव के लिए सप्लाई की जा रही गीली लकड़ी मिलने पर शुक्रवार को बड़ा हंगामा हुआ। अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने शिकायत के आधार पर मौके पर पहुंचकर स्टोर में रखीं लकड़ियों की जांच की गई। इसमें लकड़ी गीली मिलीं। ये भी शिकायत थी कि जिन जगहों पर अलाव के लिये स्थान चिन्हित किये गये हैं। वहां समय से लकड़ी नहीं पहुंच रही है। कहीं कहीं लकड़ी ही नहीं डाली जा रही है।

गीली लकड़ी पर बरपा हंगामा

अखिल भारत हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने बताया कि संगठन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि नगर निगम द्वारा अलाव के लिए गीली लकड़ी भेजी जा रही है। टीम ने जब नगर निगम स्टोर पर जांच की तो गीली लकड़ी का इस्तेमाल हो रहा था। वजन के लिए तौल कांटे पर बांट की जगह टाइल्स और ईंटें रखी जा रही थीं। इसकी सूचना नगर निगम अधिकारियों को दी गई। जिस पर सहायक अभियंता मुकेश शाक्य अपनी टीम के साथ पहुंचे और जांच की। मौके पर गीली लकड़ी ट्रॉली में भरवाकर वापस भेज दी गई। ठेकेदार इम्तियाज की फर्म पर 40,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

ठेकेदार को नोटिस जारी

मार्केट रेट से कम दामों में लकड़ी खरीदकर नगर निगम को सप्लाई करने के ठेकेदार के दावों की शुक्रवार को ही पोल खुल गई, जबकि अभी लकड़ी सप्लाई करते हुये एक सप्ताह ही हुआ है। अभी ही कई कमियां उजागर हो गई हैं। जिस पर नगर निगम ने ठेकेदार को नोटिस जारी करते हुए भविष्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने की चेतावनी दी है। एई मुकेश शाक्य ने बताया गीली लकड़ी मिलने की पुष्टि हुई है। ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए ट्रॉली वापस भेजी गई। भविष्य में गुणवत्ता मानकों का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Hindi News / UP News / निगम स्टोर में पकड़ी गीली लकड़ी, बरपा हंगामा, ठेकेदार पर 40 हजार जुर्माना, ईंटों से तौल रहे थे लकड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो