scriptरिटायर्ड लेखपाल के बेटे का अपहरण, पांच लाख की फिरौती मांगी, एफआईआर दर्ज, जाने मामला | Patrika News
बरेली

रिटायर्ड लेखपाल के बेटे का अपहरण, पांच लाख की फिरौती मांगी, एफआईआर दर्ज, जाने मामला

बारादरी क्षेत्र में रहने वाले रिटायर लेखपाल के बेटे के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। पुलिस की कई टीमें सुराग मिलने पर उत्तराखंड बार्डर व भोजीपुरा क्षेत्र में दबिश दे रही हैं।

बरेलीJan 20, 2025 / 09:40 pm

Avanish Pandey

बरेली। बारादरी क्षेत्र में रहने वाले रिटायर लेखपाल के बेटे के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। पुलिस की कई टीमें सुराग मिलने पर उत्तराखंड बार्डर व भोजीपुरा क्षेत्र में दबिश दे रही हैं। करीब 45 वर्षीय अनूप कटियार मूल रूप से हरदोई जिले के पांडेयपुर के निवासी हैं। उनके पिता बरेली में लेखपाल थे। वह बारादरी थाना क्षेत्र के गणेशपुरम में मकान बनाकर रह रहे हैं।

अनूप का साथी भी गायब, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

अनूप कटियार की पत्नी किरन ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसके मुताबिक पति रविवार दोपहर किसी परिचित हरीश कटियार से मिलने बांधा गए थे। तब से उनके पति अनूप कटियार व हरीश कटियार दोनों का ही पता नहीं लग रहा है। किरन के नंबर पर कॉल करके अनूप को जिंदा छोड़ने के बदले पांच लाख रुपये की मांग की गई है।

आरोपी ने की फिरौती की मांग, कई संदिग्ध हिरासत में

बारादरी पुलिस के मुताबिक अपहरण हरदोई से ही हुआ है लेकिन तहरीर के मुताबिक एसएसपी ने यहीं रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस की एक टीम हरदोई भेजी गई है। इस घटना में पांच लाख रुपये की फिरौती परिवार से मांगने की बात बताई जा रही है। पुलिस जांच कर रही है कि अपहरण का मामला कहीं फर्जी तो नहीं है, संदेह के आधार पर कुछ लड़कों को भी उठाया गया है।

Hindi News / Bareilly / रिटायर्ड लेखपाल के बेटे का अपहरण, पांच लाख की फिरौती मांगी, एफआईआर दर्ज, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो