ऑनलाइन बिजनिस का दिया झांसा, पहले ऑडर में कराया मुनाफा
बारादरी क्षेत्र के विकास भवन के पीछे 10 ए राधे श्याम इंक्लेव कॉलोनी निवासी निखिल कपूर पुत्र राजकपूर ने बताया कि उसने शादी डॉट कॉम पर शादी के लिए निशा अग्रवाल की प्रोफाइल पर प्रस्ताव भेजा था। कुछ दिनों में दोनों के बीच बातचीत शुरु हो गई। निशा अग्रवाल ने बताया कि वह भारत की रहने वाली है। हाल में वह बंगलुरु के कर्नाटक में रहती है। उसने निखिल को ऑनलाइन बिजनिस में मुनाफा दिखाकर उसे झांसे में ले लिया। जिसके बाद युवक उसके झांसे में आकर ऑडर पर ऑडर करता रहा। जिसमें उसके 48 लाख रुपये चले गए। जब उसने निकाले की कोशिश की तो वह नहीं निकल पाए।
निशा के पिता और ताऊ ने दिलाया जल्द पैसे निकलने का भरोसा
इस मामले में निखिल ने निशा अग्रवाल से बात की तो उसने अपने पिता निवास अग्रवाल और ताऊ शशि अग्रवाल से बताई कराई। उन्होंने पीड़ित को भरोसा दिलाया कि उसके पैसे जल्द की निकल जाएंगे। क्योंकि वह इस काम को 7 महीने से कर रहे हैं। उन्होंने पीड़ित निखिल से कहा कि यह बिजनिस भरोसेमंद हैं, पैसे नहीं मरेंगे। उसने तीनों की बात मानकर 11 ऑडर का भुगतान कर दिया, लेकिन पैसे नहीं मिल पाए। आरोपी ने मामले की शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से की जिसके बाद साइबर थाने में पीड़ित की एफआईआर दर्ज कर ली गई है।