15वें वित्त आयोग की बैठक में पास हुए कई प्रस्ताव, ये अफसर रहे मौजूद
नगर निगम में सोमवार को मेयर कार्यालय में आयोजित हुई 15वें वित्त आयोग की बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा करने के बाद उन्हें बजट स्वीकृत कर दिया गया। मेयर डा. उमेश गौतम की अध्यक्षता में बैठक में सबसे पहले प्रस्तावित 60 करोड़ के कार्यों को स्वीकृति दी गई। प्रमुख कामों में कुर्मांचल नगर से शुरू होकर डेलापीर, सौ फुटा होते हुए पीलीभीत मार्ग तक सबसे लंबा नाले के निर्माण पर चर्चा हुई। नाला बनने का प्रस्ताव को सबकी सहमति से स्वीकृत कर दिया। बैठक में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव, मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी, मुख्य लेखा परीक्षक सतेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता राजीव कुमार राठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी भानु प्रकाश, समेत सहायक अभियंता आदि शामिल रहे।
पार्कों का होगा सौंदरीकरण, बनेंगे नए ओपन जिम, यहां होगा नालों का निर्माण
मेयर डा. उमेश गौतम ने बताया कि शहर में कुछ क्षेत्रों में जलभराव की समस्या से जनता परेशान थी। उनकी इस समस्या से निजात दिलाने के लिए बैठक में फैसला लिया गया। एयरफोर्स रोड पर आने वाली कॉलोनियां इसमें शामिल हैं। सवा लाख आबादी को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। नाला बनने से कुर्मांचल नगर समेत नार्थ सिटी, आकांक्षा एंकलेव, मुंशीनगर, सौ फुटा रोड पर स्थित वीर सावरकर नगर व अन्य इलाकों में होने वाली कॉलोनियां हैं। इसके अलावा भी अन्य कार्यों के लिए बजट पास किया गया है। इसी के साथ मेयर डा. उमेश गौतम ने बताया कि बदहाल पार्कों को भी सुधारा जाएगा। इसके अलावा ओपन जिम लगेंगे। पीपीपी माडल पर पार्कों की देखरेख की जाएगी। सड़क व नाली के निर्माण भी किए जाएंगे। जनता से भी सहयोग लेकर पार्कों को हरा भरा करने के लिए अपील की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के लिए डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, डलावघरों की साफ सफाई समेत शहर की स्वच्छता पर खर्च किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट और एसटीपी को लेकर भी काम किए जाएंगे।
मेयर डॉक्टर उमेश गौतम का बयान
सवा लाख आबादी को जलभराव जैसी समस्या से निजात मिलने जा रही है। बरेली स्मार्ट सिटी में एक ओर बड़े नाले का निर्माण हो रहा है। विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी। शहरवासियों को सुविधाएं देने के लिए काम किए जा रहे हैं।
नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने ये कहा
15वें वित्त आयोग के बजट को स्वीकृति दी गई है। इसमें नाला, सड़क और पार्कों में होने वाले कामों को प्राथमिकता दी गई है। जल्द ही विकास कार्यों की शुरूआत होगी।