scriptरेस्टोरेंट मालिक के दोस्तों ने होटल में युवती से किया गैंगरेप, बीफ के कबाब खिलाए, मांगी पांच लाख रंगदारी | Restaurant owner's friends gang-raped a girl in a hotel, fed beef keba | Patrika News
बरेली

रेस्टोरेंट मालिक के दोस्तों ने होटल में युवती से किया गैंगरेप, बीफ के कबाब खिलाए, मांगी पांच लाख रंगदारी

बरेली। 30 हजार की उधारी मांगने गई युवती के साथ टपरी कैफे की मालिक ने अपने दो दोस्तों के जरिए उससे दुष्कर्म कराया। सेटेलाइट के पास एक होटल में उसके साथ गैंगरेप किया। उसे बीफ के कबाब खिलाए। उसका वीडियो बनाया। इंटरनेट पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पांच लाख रंगदारी मांगी। थाना बारादरी में दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया है।

बरेलीSep 06, 2023 / 10:41 pm

Avanish Pandey

apna_tapri.jpg
प्रेमनगर की रहने वाली युवती की डीडीपुरम के टपरी कैफे की मालिक से थी जान पहचान


प्रेमनगर की रहने वाली युवती ने बताया कि डीडीपुरम में टपरी कैफे की मालिक शिफत अंसारी से उसकी जान पहचान थी। शिफत ने उससे तीन हजार उधार लिए थे। एक सितंबर को उसने शिफत अंसारी से अपने रुपयों की मांग की। जिस पर उसने अगले दिन उसे टपरी कैफे में बुलाया। शाम को 6 बजे युवती जब कैफे में पहुंची तो शिफत अंसारी दो लड़कों के साथ मौजूद थी। वह युवती को लेकर कैफे के अंदर चली गई। इसके बाद उसे बातों में उलझाया। कहा कि रुपये सेटेलाइट के पास होटल में मिलेंगे, वहां जाना पड़ेगा।
सेटेलाइट के पास होटल रजानी में दो लड़कों ने किया गैंगरेप, कोल्ड ड्रिंक में दिया नशा


युवती जब सेटेलाइट के पास होटल रजानी पहुंची। वहां दो कमरे बुक थे। शिफत अंसारी व उसके साथ दोनों लड़कों ने युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशा दिया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। उसे गालियां दीं । कहा कि हमने गाय के मांस के कबाब खिला दिए हैं। तेरा धर्म भ्रष्ट हो गया है। उसकी वीडियो बनाई। वीडियो और फोटो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी। कहा कि अब 30 हजार भूल जाओ। पांच लाख लाकर दो नहीं तो तेरे वीडियो वायरल कर देंगे। दोनों लड़कों ने धमकाया कि वह उसके साथ संबंध बनाते रहे। नहीं तो उसे जान से मार देंगे। मामले की शिकायत बारादरी पुलिस से की गई इसके बाद थाना बारादरी में शिफत अंसारी और दो अज्ञात लड़कों के खिलाफ गैंगरेप, बेहोश करना, रंगदारी मांगना, एससी एसटी एक्ट जान से मारने की धमकी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है

Hindi News / Bareilly / रेस्टोरेंट मालिक के दोस्तों ने होटल में युवती से किया गैंगरेप, बीफ के कबाब खिलाए, मांगी पांच लाख रंगदारी

ट्रेंडिंग वीडियो