script60 करोड़ से इन सड़कों और नालियों का होगा निर्माण, सोमवार को निगम लगायेगा मुहर, जाने कहां होंगे विकास कार्य | Patrika News
बरेली

60 करोड़ से इन सड़कों और नालियों का होगा निर्माण, सोमवार को निगम लगायेगा मुहर, जाने कहां होंगे विकास कार्य

स्मार्ट सिटी में विकास कार्यों के लिए खाका तैयार किया गया है। जिसमें नगर निगम ने 15वें वित्त आयोग के तहत मिले अनुदान से 60 करोड़ रुपये से विकास कार्य कराने का दावा किया है। सोमवार को बैठक में प्रस्ताव मंजूरी के लिए लाया जाएगा।

बरेलीJan 19, 2025 / 05:39 pm

Avanish Pandey

बरेली। स्मार्ट सिटी में विकास कार्यों के लिए खाका तैयार किया गया है। जिसमें नगर निगम ने 15वें वित्त आयोग के तहत मिले अनुदान से 60 करोड़ रुपये से विकास कार्य कराने का दावा किया है। सोमवार को बैठक में प्रस्ताव मंजूरी के लिए लाया जाएगा। इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरु होगी। नगर निगम ने 15वें वित्त आयोग से सड़क और नाली निर्माण के प्रस्ताव तैयार किए हैं। इसके लिए पार्षदों से वार्डों के काम की जानकारी मांगी थी। पार्षदों ने कई छोटे और बड़े काम कराने के लिए प्रस्ताव भेजे हैं।

वार्ड के कार्यों की मांगी गई थी जानकारी, पार्षदों ने भेजे प्रस्ताव

प्रस्ताव के अनुसार सुभाषनगर में मुख्य नाले के साथ 18 छोटी नालियों को बनाया जाएगा, ताकि जल निकासी की समस्या दूर हो सके। मुख्य मार्केट से रेलवे अंडरपास तक सड़क निर्माण का 1.40 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है। इसी वार्ड में खन्ना बिल्डिंग से तपेश्वरनाथ मंदिर तक के लिए 1.5 करोड़ रुपये की लागत से सीसी रोड और नाली का निर्माण होगा। वहीं वार्ड 10 में प्रीति विहार से संभव अस्पताल तक, वार्ड-26 में कुर्मांचल नगर कॉलोनी में आरसीसी नाली और सड़क निर्माण, वार्ड 54 और 61 में धोबी चौराहा से दिव्य प्रकाश प्रेस होते हुए रेलवे लाइन तक सड़क का चौड़ीकरण प्रस्तावित हैं।

इन वार्डों में भी होंगे कार्य

वार्ड 55 में कृष्णा होम्स के सामने मिनी बाईपास रोड से अतुल मिश्रा के मकान तक सडक़ बनेगी। वार्ड 46 में मिनी बाईपास रोड पर भसीन ट्रेडर्स से हार्टमन कॉलेज गेट नंबर दो होते हुए रामलीला ग्राउंड के मेन गेट तक साइड पटरी, नाली निर्माण और हॉट मिक्स सड़क निर्माण किया जाएगा। वार्ड 60 शाहदाना में शहामतगंज चौराहा से साहू गोपीनाथ चौराहा और बांस मंडी रोड होते हुए फूल चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण और नाली की मरम्मत का काम किया जाएगा।

मेयर उमेश गौतम के बयान

15 वें वित्त आयोग के बजट से निर्माण कार्यों का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस मद से कई वार्डों में काम होने हैं। सड़क और नाली के निर्माण होने से लोगों को समस्याओं से निजात मिलेगी। जिन वार्डों के स्थिति ज्यादा खराब है उन पर अधिक जोर दिया जाएगा। वैसे काम तो सभी वार्डों में होने हैं।

Hindi News / Bareilly / 60 करोड़ से इन सड़कों और नालियों का होगा निर्माण, सोमवार को निगम लगायेगा मुहर, जाने कहां होंगे विकास कार्य

ट्रेंडिंग वीडियो