गिरोह के सदस्य और गिरफ्तारी
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि यह गिरोह वारदात के बाद गायब हो जाता था, जिससे कई पुराने मामलों का खुलासा नहीं हो पा रहा था। इस पर एसओजी इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह धामा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। कड़ी मशक्कत के बाद गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपी:
- आदिल (सूफी टोला निवासी)
- उसकी पत्नी शबा
- उस्मान अली उर्फ उस्मान गद्दी (चक महमूद निवासी)
- उसकी पत्नी नूरी
- असगर अली उर्फ गुड्डू (जोगीनवादा निवासी)
कई थाना क्षेत्रों में कर चुके थे वारदात
एसओजी की पूछताछ में गिरोह ने कोतवाली, भोजीपुरा, मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी, किला और फरीदपुर थाना क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। इनमें से कुछ घटनाओं की पुष्टि हो चुकी है, जबकि बाकी मामलों की जांच जारी है।आरोपियों पर दर्ज केस:
आदिल और उस्मान अली – 7-7 मुकदमेअसगर अली – 8 मुकदमे
शबा और नूरी – 5-5 मुकदमे