बाजार में पकौड़ी का ठेला लगाने पर हुआ झगड़ा
मृतक राजीव का बेटा अरविंद ने बताया कि उनके पिता राजीव भी बारी नगला के बाजार में ठेला लगाते थे। आरोप है कि इसी बात को लेकर मेवाराम और उनके बेटे राजीव से रंजिश रखने लगे थे। शनिवार शाम को जब राजीव अपने घर के बाहर खड़े थे, तो मेवाराम और उनके बेटे वहां पहुंचे और विवाद करने लगे। जब राजीव ने विरोध किया, तो आरोपितों ने लाठी, डंडों और कुल्हाड़ी से उन पर हमला कर दिया। हमले में राजीव गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके सिर पर भी चोट आई, जिससे वे बेहोश हो गए। परिवार वालों के बाहर आने तक आरोपित मौके से फरार हो चुके थे।
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राजीव को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्वजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव और कैंट इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी और फरार आरोपितयों की तलाश जारी है।