पुलिस के सहयोग से सुचारू होगी ट्रैफिक व्यवस्था
सेतु निगम के डीपीएम अरुण गुप्ता ने जानकारी दी कि अटल सेतु और चौपुला पुल के जोड़ पर साइन बोर्ड लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह वनवे ट्रैफिक व्यवस्था ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से लागू की गई है ताकि ट्रैफिक प्रबंधन बेहतर हो सके।
25 अक्तूबर को ओवरब्रिज का उद्घाटन और सुरक्षा इंतजामों की कमी
25 अक्तूबर 2024 की रात को अटल सेतु के नए बने ओवरब्रिज का उद्घाटन किया गया, जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई। लेकिन सुरक्षा इंतजामों में कमी के कारण पुल पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थीं। ओवरब्रिज पर साइन बोर्ड, डिवाइडर, और अन्य सुरक्षा सुविधाओं की कमी के कारण हादसों का खतरा लगातार बना हुआ था।
वनवे ट्रैफिक से जाम और हादसों पर नियंत्रण
उद्घाटन के बाद कई दुर्घटनाओं की खबरें सामने आने के बाद अधिकारी सक्रिय हुए। पुल की चौड़ाई कम होने के कारण जाम की स्थिति बनने लगी, इसलिए वनवे ट्रैफिक लागू करने का फैसला लिया गया। एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि वनवे ट्रैफिक व्यवस्था से अब जाम और हादसों पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी।