दोस्त के माध्यम से दी पुलिस को सूचना
रोहित ने अपने दोस्त अभिषेक कुमार के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हाईवे पर घंटों तलाशी अभियान चलाया और रात 2:30 बजे लूटपाट कर रहे बदमाशों को पकड़ लिया। उनके पास से लूट में इस्तेमाल की गई कार और कुछ नगदी बरामद की गई।
रातभर हाईवे पर आतंक, बाइक सवारों को बना रहे थे निशाना
भाई दूज की पूर्व संध्या पर देर रात कई बाइक सवार हाईवे से गुजर रहे थे। लूट का शिकार हुए रोहित कुमार सिंह के अनुसार, लूट करने से पहले इन बदमाशों ने कई अन्य लोगों को भी निशाना बनाया। कई लोग तो डर के मारे पास के ढाबों में छिप गए। रोहित से लूटपाट के बाद बदमाश टिसुआ की तरफ चले गए थे।
बदमाशों से 1500 रुपये नकद और अन्य सामान बरामद
पकड़े गए चार बदमाशों से पूछताछ के दौरान उनके नाम करण, अभिषेक, और सोनू, जो फरीदपुर के भगवानपुर फुलवा के निवासी हैं, जबकि चौथे का नाम आयुष, जो कैंट के नकटिया की चेतना कॉलोनी का निवासी है, बताया गया। इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने कहा कि चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।