scriptअमेरिकी चुनाव में रूस और ईरान की बड़ी सेंधमारी, खुफिया एजेंसियों ने बड़े खतरे का जारी किया अलर्ट | Russia Iran Interference in US Presidential Elections alert Issue | Patrika News
विदेश

अमेरिकी चुनाव में रूस और ईरान की बड़ी सेंधमारी, खुफिया एजेंसियों ने बड़े खतरे का जारी किया अलर्ट

Russia Iran on US Election: अमेरिका की खुफिया एजेंसियों ने चुनाव में धोखाधड़ी का अलर्ट जारी किया है। इसमें सबसे बड़ा हाथ रूस का बताया जा रहा है।

नई दिल्लीNov 05, 2024 / 04:40 pm

Jyoti Sharma

Russia Iran Interference in US Presidential Elections alert Issue

Russia Iran Interference in US Presidential Elections alert Issue

Russia Iran on US Election: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बड़ी धांधली हो सकती है। इसे लेकर अमेरिका की संघीय जांच ब्यूरो यानी FBI ने मंगलवार को चेतावनी जारी की है। FBI का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Elections) में विश्वास को कम करने और अमेरिकियों के बीच बंटवारे को बढ़ावा देने का रूस बड़ी तेजी से काम कर रहा है वो इन चुनावों को प्रभावित करने का काम कर रहा है। USA के राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के कार्यालय ने FBI और साइबर सुरक्षा और अवसंरचना सुरक्षा एजेंसी के साथ एक संयुक्त बयान में कहा कि “रूस सबसे सक्रिय खतरा है”।

बेहद खतरनाक खेल खेल रहे रूस और ईरान

एजेंसियों ने कहा कि रूस अमेरिका के चुनाव में विश्वास को खत्म करने, वोटर्स के मन में डर पैदा करने वाले वीडियो बना रहे हैं और फेक खबरें फैला रहे हैं। ऐसे में चुनावों की वोटिंग के दौरान हिंसा भड़क सकती है, सिर्फ इतना ही इसका प्रभाव चुनावी नतीजों पर बड़े पैमाने पर पड़ सकता है। 
रूस के अलावा ईरान भी अमेरिका के लिए एक बड़ा खतरा बनकर पैदा हुआ है। ईरान ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अभियान को प्रभावित करने के लिए कई साइबर गतिविधियाँ की हैं, जिसके सबूत भी मिले हैं। एजेंसी ने कहा कि ईरान उन चुनिंदा पूर्व अमेरिकी अधिकारियों से बदला लेने के लिए उतावले हैं जिन्हें वो जनवरी 2020 में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स-क़ुद्स फ़ोर्स (IRGC-QF) कमांडर सुलेमानी की मौत के लिए दोषी मानता है।

चुनाव के लिए जारी वोटिंग

ईरान का सबसे पहला और अहम टारगेट डोनाल्ड ट्रंप हैं। बता दें कि 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। 10 तारीख तक इस चुनाव के नतीजे आ सकते हैं।

Hindi News / world / अमेरिकी चुनाव में रूस और ईरान की बड़ी सेंधमारी, खुफिया एजेंसियों ने बड़े खतरे का जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो