बरेली

नेशनल हाईवे पर रातभर लूटपाट, फिनिक्स मॉल के कर्मचारी से गनप्वाइंट पर मोबाइल, कैश लूटा

शहर के फिनिक्स मॉल में कर्मचारी फतेहगंज पूर्वी के गल्थुआ गांव के निवासी रोहित कुमार सिंह शनिवार रात ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहे थे।

बरेलीNov 04, 2024 / 11:17 am

Avanish Pandey

बरेली: शहर के फिनिक्स मॉल में कर्मचारी फतेहगंज पूर्वी के गल्थुआ गांव के निवासी रोहित कुमार सिंह शनिवार रात ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे, जब उनकी बाइक द्वारिकेश चीनी मिल के पुल के नीचे से गुजर रही थी, तभी कार सवार बदमाशों ने उन्हें तमंचा दिखाकर रोक लिया। बदमाशों ने उनके मोबाइल, पर्स, बैग, 2800 रुपये नकद, और एटीएम कार्ड लूट लिया।

दोस्त के माध्यम से दी पुलिस को सूचना

रोहित ने अपने दोस्त अभिषेक कुमार के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हाईवे पर घंटों तलाशी अभियान चलाया और रात 2:30 बजे लूटपाट कर रहे बदमाशों को पकड़ लिया। उनके पास से लूट में इस्तेमाल की गई कार और कुछ नगदी बरामद की गई।

रातभर हाईवे पर आतंक, बाइक सवारों को बना रहे थे निशाना

भाई दूज की पूर्व संध्या पर देर रात कई बाइक सवार हाईवे से गुजर रहे थे। लूट का शिकार हुए रोहित कुमार सिंह के अनुसार, लूट करने से पहले इन बदमाशों ने कई अन्य लोगों को भी निशाना बनाया। कई लोग तो डर के मारे पास के ढाबों में छिप गए। रोहित से लूटपाट के बाद बदमाश टिसुआ की तरफ चले गए थे।

बदमाशों से 1500 रुपये नकद और अन्य सामान बरामद

पकड़े गए चार बदमाशों से पूछताछ के दौरान उनके नाम करण, अभिषेक, और सोनू, जो फरीदपुर के भगवानपुर फुलवा के निवासी हैं, जबकि चौथे का नाम आयुष, जो कैंट के नकटिया की चेतना कॉलोनी का निवासी है, बताया गया। इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने कहा कि चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

#अमेरिकी चुनाव में अब तक

चूहा-केकड़ा ने 80 किमी लम्बी नहर को कर दिया खोखला

NSUI कार्यकर्ताओं ने कुलपति के सामने लगाया नकली नोटों का ढेर, मांगा इस्तीफा

loan app : मोबाइल ऐप से लोन लेना पड़ सकता है महंगा, कपनियां कर कर रहीं ब्लैकमेल

108 ambulance का ड्राइवर पैसे नहीं मिलने पर भागा, देर से मेडिकल पहुंची बच्ची की मौत

Big action : DEO ने 18 शिक्षकों को थमाए नोटिस, तीन स्कूलों में मिली खामियां

Jabalpur Weather : शहर में एक दिन में दो डिग्री गिरा पारा, रफ्तार पकड़ रही ठंड

RGPV scam : घोटाले के 56 लाख रुपए स्मार्ट सिटी जबलपुर के खाते में, बैंक के टास्क मैनेजर पर FIR

business studies : मप्र के स्टूडेंट्स अब पढ़ाई के साथ रीयल बिजनेस से सीखेंगे मैनेजमेंट की बारीकियां

fish : राज्य मछली महाशीर विलुप्त की कगार पर, महज 2 फीसदी ही बची

waterfall : पर्यटन नक्शे से जुड़ेगा सिद्धेश्वर वॉटरफॉल, देखते ही रह जाते हैं ख़ूबसूरती

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / नेशनल हाईवे पर रातभर लूटपाट, फिनिक्स मॉल के कर्मचारी से गनप्वाइंट पर मोबाइल, कैश लूटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.