scriptIPS Anurag: अपराधियों पर कहर बनकर टूटी बरेली पुलिस ‘ऑपरेशन हाफ फ्राई’: तीन माह में 39 हाफ एनकाउंटर | Patrika News
बरेली

IPS Anurag: अपराधियों पर कहर बनकर टूटी बरेली पुलिस ‘ऑपरेशन हाफ फ्राई’: तीन माह में 39 हाफ एनकाउंटर

बरेली पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूटी है । तीन माह में 39 हाफ एनकाउंटर हो चुके हैं। आलम यह है कि जख्मी अपराधियों से बरेली जेल का अस्पताल फुल हो गया है। वहीं अपराधी छोटे मामलों में जमानत तुड़वाकर जेल जाने लगे हैं कि कहीं ऐसा न हो वह आईपीएस अनुराग आर्य की ऑपरेशन हाफ फ्राई की चपेट में आ जाएं।

बरेलीOct 19, 2024 / 11:22 am

Avanish Pandey

एसएसपी अनुराग आर्य

बरेली। बरेली पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूटी है । तीन माह में 39 हाफ एनकाउंटर हो चुके हैं। आलम यह है कि जख्मी अपराधियों से बरेली जेल का अस्पताल फुल हो गया है। वहीं अपराधी छोटे मामलों में जमानत तुड़वाकर जेल जाने लगे हैं कि कहीं ऐसा न हो वह आईपीएस अनुराग आर्य की ऑपरेशन हाफ फ्राई की चपेट में आ जाएं। पिछले तीन महीनों में पुलिस ने 39 अपराधियों का हाफ एनकाउंटर (मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर गिरफ्तार) किया है।

एक साल से ठंडे पड़े बरेली में अनुराग आर्य के एसएसपी बनते ही शुरू हुए हाफ एनकाउंटर

एसएसपी अनुराग आर्य के बरेली की कमान संभालने के बाद अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई में तेजी आई है। एसएसपी ने निर्देश दिए हैं कि अपराधियों से सख्ती से निपटा जाए, और इसका परिणाम यह है कि पुलिस ने कई गंभीर अपराधों, जैसे पीलीभीत बाईपास गोलीकांड, गोकशी, आंवला में सर्राफा व्यापारी की हत्या और सरेआम लूट की घटनाओं में शामिल अपराधियों को मुठभेड़ के जरिए गिरफ्तार किया है।

तीन महीने में 39 अपराधियों के पैर में गोली

30 जून से 15 अक्टूबर के बीच बरेली पुलिस ने 39 अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है। गोली लगने के बाद सभी अपराधियों का इलाज जेल अस्पताल में किया जाता है, जिससे अस्पताल अक्सर भर जाता है।

मुठभेड़ में इन अपराधियों को लगी है गोली

मुठभेड़ के दौरान एक पैर में गोली लगने वाले अपराधियों में केपी यादव, सुभाष लोधी, धनुष यादव उर्फ गुर्गा, मो. हुसैन उर्फ गोला, अमर सिंह, कामिल, अर्जुन उर्फ युवराज सिंह, जुनैद, विपिन गुप्ता, शालू गुप्ता, संजय मौर्य, जलालुद्दीन उर्फ राजा, शाकिर, निजाकत अली, फरमान उर्फ भूत, वसीम उर्फ गन्ठी, सोनू उर्फ दिल्ली, यासीन, ताहिर, राम कश्यप, आकाश उर्फ चाइना, अंकित उर्फ कल्लू, रजत उर्फ गुलचम, आमिर, सलीम, कृष्णा मौर्य, सर्वेश उर्फ गुड्डू, इरशाद खां, शिवम उर्फ गोलू, संजय यादव, उस्मान, राहुल यादव, आरिफ, आलम, तालिब और हरपाल शामिल हैं।

दो अपराधियों के दोनों पैरों में लगी गोली

पिछले दिनों आंवला में एक सर्राफा व्यापारी की हत्या के मामले में शामिल दो अपराधी, बदायूं के बजरुल उर्फ चैंपियन और लईक, दोनों को पुलिस ने मुठभेड़ में उनके दोनों पैरों में गोली मारकर गिरफ्तार किया।

इन 29 मामलों में हुई कार्रवाई

पुलिस ने इन तीन महीनों में कुल 29 मामलों में कार्रवाई की है। इस दौरान 59 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 39 के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान 15 पुलिसकर्मी भी मामूली रूप से घायल हुए हैं।

Hindi News / Bareilly / IPS Anurag: अपराधियों पर कहर बनकर टूटी बरेली पुलिस ‘ऑपरेशन हाफ फ्राई’: तीन माह में 39 हाफ एनकाउंटर

ट्रेंडिंग वीडियो