कार से आए दबंग युवकों ने की तोड़फोड़
सत्कार रेस्टोरेंट के मालिक नरेश कश्यप, जो जनकपुरी में रहते हैं, की एक शाखा जनकपुरी और दूसरी शाखा एकतानगर में है। नरेश के बेटे सुशांत कश्यप के अनुसार, बुधवार रात करीब 11:15 बजे चार युवक एक कार में बैठकर एकतानगर ब्रांच पर खाना खाने आए। जब उनसे बिल का भुगतान मांगा गया, तो वे बदसलूकी करते हुए वहां से चले गए। कुछ देर बाद पांच युवक फिर से कार में आए और रेस्टोरेंट के बाहर रखे तंदूर और गमले तोड़ दिए। इतना ही नहीं, उन्होंने सारा खाना फेंककर रेस्टोरेंट को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद आरोपी जनकपुरी स्थित दूसरी ब्रांच पर भी पहुंचे और वहां भी तोड़फोड़ की। जब रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने कार चढ़ाने की धमकी दी। किसी तरह स्टाफ ने भागकर अपनी जान बचाई।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
घटना की सूचना मिलते ही प्रेमनगर थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक की, जिसमें चार आरोपियों की हरकतें कैद हो गईं। पुलिस ने फुटेज को जब्त कर लिया है और आरोपियों की पहचान की जा रही है। सुशांत कश्यप की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पहले भी हो चुकी है तोड़फोड़
करीब एक साल पहले भी सत्कार रेस्टोरेंट में ऐसी घटना हो चुकी है। उस समय एक भाजपा नेता के भतीजे ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ और हंगामा किया था। तब भी प्रेमनगर थाने में मामला दर्ज हुआ था और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।