scriptफरीदपुर में साधु की सिर कुचलकर हत्या, एसएसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, ये निर्देश | Patrika News
बरेली

फरीदपुर में साधु की सिर कुचलकर हत्या, एसएसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, ये निर्देश

फरीदपुर के पचौमी गांव में बुधवार रात पंचेश्वर नाथ मंदिर में रहने वाले एक बाबा की डंडा और ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई।

बरेलीJan 09, 2025 / 04:06 pm

Avanish Pandey

बरेली। फरीदपुर के पचौमी गांव में बुधवार रात पंचेश्वर नाथ मंदिर में रहने वाले एक बाबा की डंडा और ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं एसएसपी अनुराग आर्य ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थ का निरीक्षण उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर, जुटाए गए कई साक्ष्य

मंदिर में मौजूद अन्य बाबाओं के मुताबित, बाबा शिवचंद गिरी ने रात में पंचेश्वर नाथ मंदिर पर शराब पी थी। इसके बाद वह काली माता गौगड़ा मंदिर पहुंचे, जहां उनकी हत्या कर दी गई। जब बाबा अमित गिरी मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने बाबा को गंभीर हालत में पाया। घटना की सूचना ग्राम प्रधान को दी गई, जिन्होंने तत्काल एंबुलेंस बुलवाई। हालांकि इलाज के लिए अस्पताल ले जाने से पहले ही बाबा की मौत हो चुकी थी। मृतक बाबा करीब छह दिन पहले ही कहीं बाहर से आकर यहां रह रहे थे। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से डंडा, ईंट और अन्य साक्ष्य कब्जे में ले लिए हैं।

हत्या से इलाके में हड़कंप, मौके पर मिला डंडा और ईंट

इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण इस हत्या से स्तब्ध हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि घटनास्थल से ईंट और डंडा बरामद हुआ है। एसएसपी ने किसी व्यक्ति के जरिए ईंट और डंडे से वार करके हत्या करने की आशंका जताई है। कहा कि कुछ दिन पहले ही बाहर से बाबा शिवचंद गिरी यहां आए थे और उनके मूल पता की जानकारी नहीं मिल पाई है। कल शाम शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। मामले की जांच के लिए दो टीमों का गठन हुआ है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।

Hindi News / Bareilly / फरीदपुर में साधु की सिर कुचलकर हत्या, एसएसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, ये निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो