scriptHaj Yatra 2020 : आवेदन प्रक्रिया शुरू, हज सेवा समिति ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर | Haj Yatra 2020: Application process started | Patrika News
बरेली

Haj Yatra 2020 : आवेदन प्रक्रिया शुरू, हज सेवा समिति ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने 2020 की हज यात्रा के लिये आवेदन लेना 10 अक्टूबर से शुरू कर दिया है और आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर तक जारी रहेगी।

बरेलीOct 10, 2019 / 04:29 pm

jitendra verma

Haj Yatra 2020 : आवेदन प्रक्रिया शुरू, हज सेवा समिति ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

Haj Yatra 2020 : आवेदन प्रक्रिया शुरू, हज सेवा समिति ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

बरेली। हज यात्रा 2020 Haj yatra 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बरेली हज सेवा समिति ने हज यात्रियों की सहूलियत के लिये हज फॉर्म भरने के लिए केंद्रों की घोषणा कर दी है साथ ही हेल्पलाइन नंबर HelpLine Number भी जारी किए गए हैं। बरेली हज सेवा समिति Bareilly haj seva samiti के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि हज कमेटी ऑफ़ इंडिया Haj Committee of India ने 2020 की हज यात्रा Haj yatra 2020के लिये आवेदन लेना 10 अक्टूबर से शुरू कर दिया है और आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर तक जारी रहेगी।
इस तरह भरें फ़ार्म
पम्मी वारसी ने बताया कि हज आवेदन के लिये 300 रुपये फीस बैंक में जमा करनी होगी और ब्लड ग्रुप को आवेदन में अंकित करना अनिवार्य होगा। आवेदन पत्र साफ शब्दों में भरकर एक फोटो जिसकी बैकग्राउंड सफ़ेद हो फॉर्म पर चिपकर,पासपोर्ट की कापी,बैंक की पे-इन-स्लिप आदि को अपनी राज्य हज कमेटी को भेजना होगा।हज यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म भी भर सकते हैं।
इन स्थानों से मिलेंगे फॉर्म
बरेली हज सेवा समिति के प्रभारी मोहसिन इरशाद के कार्यालय एबीसी इलेक्ट्रॉनिक पुराना रोड़वेज बरेली में दोपहर 12 से 7 बजे तक फॉर्म प्राप्त किए जा सकते हैं।
नजमुल एसआई खान,इस्माइल स्टेशनरी बिहारकला बरेली में दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक फ़ार्म मिलेंगे।
आसिम हुसैन क़ादरी,ज़ारा ग्रुप ऑफ इंडिया ऑफिस,इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक नि शुल्क हज फॉर्म प्राप्त कर यात्रा से सम्बंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं। फ़ार्म भरने में किसी भी तरह की समस्या आने पर हेल्पलाइन नंबर 8476910786,7055921786 पर भी जानकारी ले सकते हैं

Hindi News / Bareilly / Haj Yatra 2020 : आवेदन प्रक्रिया शुरू, हज सेवा समिति ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

ट्रेंडिंग वीडियो