scriptबरेली मौलाना की चेतावनी… भगवान पर राजनीति करना बंद करें सपा मुखिया अखिलेश यादव | Patrika News
बरेली

बरेली मौलाना की चेतावनी… भगवान पर राजनीति करना बंद करें सपा मुखिया अखिलेश यादव

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने जारी किए अपने एक बयान में कहा कि महाकुम्भ मेले से साधू संतो ने ये आवाज़ बुलंद की है कि सनातनं बोर्ड का गठन होना चाहिए। दरअसल ये आवाज़ सबसे पहले मथुरा के देवकीनंदन ठाकुर ने की थी। उन्होंने कहा कि मैं सनातन बोर्ड के गठन का समर्थन करता हूं और भारत सरकार से मांगा करता हूं कि वक्फ बोर्डो के तर्ज पर सनातन बोर्डो का गठन किया जाएं।

बरेलीJan 23, 2025 / 03:28 pm

Avanish Pandey

बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने जारी किए अपने एक बयान में कहा कि महाकुम्भ मेले से साधू संतो ने ये आवाज़ बुलंद की है कि सनातनं बोर्ड का गठन होना चाहिए। दरअसल ये आवाज़ सबसे पहले मथुरा के देवकीनंदन ठाकुर ने की थी। उन्होंने कहा कि मैं सनातन बोर्ड के गठन का समर्थन करता हूं और भारत सरकार से मांगा करता हूं कि वक्फ बोर्डो के तर्ज पर सनातन बोर्डो का गठन किया जाएं।

मौलाना शहाबुद्दीन ने भारत सरकार को दिया सुझाव

मौलाना ने सनातन बोर्ड के गठन के लिए भारत सरकार को एक प्रकिया का सुझाव देते हुए कहा कि भारत सरकार ने पूरे भारत के वक्फ बोर्डो पर उच्च स्तरीय राष्ट्रीय वक्फ काउन्सिल बनाई है। फिर राज्य स्तरीय वक्फ बोर्डों क गठन किया है। राज्य स्तरीय बोर्ड राष्ट्रीय वक्फ काउन्सिल के अधीन है। बिल्कुल इसी तर्ज पर सनातन बोर्ड का गठन किया जाएं। ताकि गरीब व कमजोर और लाचार हिन्दूओ की आर्थिक, समाजिक और शिक्षिक स्थिति मजबूत हो। ये देश के लिए बहुत बड़ा काम होगा। वक्फ बोर्ड का जब गठन किया गया था तो इसी सोच के तैहैत किया गया था, कि गरीब, कमजोर, लाचार, और बेवा लोगों की मदद होगी, मगर बोर्ड के जिम्मेदारान ऐसा नहीं कर सके।

सपा मुखिया अखिलेश यादव को घेरा, कही ये बात

मौलाना ने अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अपने राजनीतिक एजेंडे को भगवान का दर्जा दिया है। उनको ये समझना चाहिए कि भगवान की तुलना किसी व्यक्ति या किसी राजनीतिक पार्टी के एजेंडे से नहीं दी जा सकती है। वो कुम्भ के मेले के बहाने से सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं।

Hindi News / Bareilly / बरेली मौलाना की चेतावनी… भगवान पर राजनीति करना बंद करें सपा मुखिया अखिलेश यादव

ट्रेंडिंग वीडियो