scriptमुलायम सिंह पर राजू दास ने की अभद्र टिप्पणी, भड़कीं Priya Saroj | Raju Das made indecent remarks on Mulayam Singh Yadav Priya Saroj got angry | Patrika News
लखनऊ

मुलायम सिंह पर राजू दास ने की अभद्र टिप्पणी, भड़कीं Priya Saroj

Priya Saroj on Raju Das: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव पर महंत राजू दास ने अभद्र टिप्पणी की है। इस पर मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज ने प्रतिक्रिया दी है।

लखनऊJan 22, 2025 / 11:55 am

Sanjana Singh

Priya Saroj

Priya Saroj

Priya Saroj on Raju Das: महाकुंभ में लगी सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने सोशल मीडिया पर मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज ने प्रतिक्रिया दी है। 

अखिलेश ने शेयर की तस्वीर

दरअसल, स्मृति सेवा संस्थान ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में संस्थापक मुलायम सिंह की मूर्ति लगवाई है। 19 जनवरी को सपा प्रमुख ने एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर शेयर की और लिखा, “अगर आप कुंभ मेले में जा रहे हैं तो इस देश के PDA के भगवान के दर्शन जरूर करें।”
Mulayam Singh Yadav
यह मुलायम सिंह की मूर्ति है, जिसे महाकुंभ में स्मृति सेवा संस्थान ने लगवाई है।

महंत राजू दास ने की अभद्र टिप्पणी

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के इस पोस्ट को हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने री-ट्वीट किया और अभद्र टिप्पणी की। इस पोस्ट में महंत राजू दास ने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के लिए ‘कठमुल्ला’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए विवादित भाषा का प्रयोग किया। इस पर सपा प्रमुख ने पलटवार करते हुए लिखा-जैसी संगत वैसी वाणी कह गये सब संत-ज्ञानी। 

महंत राजू दास पर भड़कीं प्रिया सरोज

मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज ने भी महंत राजू दास की टिप्पणी की निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “ये बाबा है? इतनी घटिया भाषा का प्रयोग करने वाला बाबा हो सकता है? अभी तक ये जेल क्यों नहीं गया। यूपी पुलिस इस व्यक्ति के ऊपर श्रद्धेय नेता जी के ऊपर गलत टिप्पणी करने के लिए जल्द से जल्द करवाई करे।”
Priya Saroj

Hindi News / Lucknow / मुलायम सिंह पर राजू दास ने की अभद्र टिप्पणी, भड़कीं Priya Saroj

ट्रेंडिंग वीडियो