scriptजिला सहकारी गन्ना समिति के निर्विरोध चेयरमैन बने अर्जुन सिंह पटेल, जानें क्या कहा.. | Patrika News
बरेली

जिला सहकारी गन्ना समिति के निर्विरोध चेयरमैन बने अर्जुन सिंह पटेल, जानें क्या कहा..

गुरुवार को जिला सहकारी गन्ना समिति बरेली का अर्जुन सिंह पटेल को निर्विरोध चेयरमैन चुना गया। स्थानीय राजनीति और गन्ना किसानों के लिये काफी महत्वपूर्ण है। उनके साथ अन्य नौ निदेशक भी निर्वाचित हुये हैं।

बरेलीOct 17, 2024 / 09:20 pm

Avanish Pandey

बरेली। गुरुवार को जिला सहकारी गन्ना समिति बरेली का अर्जुन सिंह पटेल को निर्विरोध चेयरमैन चुना गया। स्थानीय राजनीति और गन्ना किसानों के लिये काफी महत्वपूर्ण है। उनके साथ अन्य नौ निदेशक भी निर्वाचित हुये हैं। इनमें सत्येंद्र पटेल, डॉ. रविंद्र यादव, विनोद कुमार, रघुवीर सिंह, ओमवती, सुमनलता, हरवेंद्र सिंह, लाल करन पटेल और सतीश चंद्र मिश्रा शामिल हैं।

कैबिनेट मंत्री समेत सांसद और विधायकों ने दी बधाई


बरेली की राजनीति और सामाजिक क्षेत्रों से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियों ने नवनिर्वाचित चेयरमैन और निदेशकों को शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित कैबिनेट मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने अर्जुन सिंह पटेल को चेयरमैन के पद पर चुने जाने के लिए बधाई दी। उन्हों कहा कि अर्जुन पटेल का नेतृत्व गन्ना किसानों और सहकारी समिति के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने समिति के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दीं।

सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत विशिष्ट अतिथियों ने दिये प्रमाणपत्र

बरेली के भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार, अध्यक्ष जिला पंचायत रश्मि पटेल, पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल (फरीदपुर), आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, बरेली जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, ब्लॉक प्रमुख भूपेंद्र कुर्मी, हरेंद्र पटेल, अरविंद चौहान और गोपाल गंगवार ने अर्जुन सिंह पटेल और अन्य नवनिर्वाचित निदेशकों को निर्विरोध निर्वाचन प्रमाण पत्र वितरित किए। फूल मालाओं से भव्य बधाई देकर माल्यार्पण किया। भव्य कार्यक्रम में आंवला जिला संयोजक शिवेंद्र नाथ चौबे, बरेली जिला संयोजक वीरपाल सिंह गंगवार सहित कई पार्टी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग भी उपस्थित रहे।

पारदर्शिता से होंगे समिति के कार्य, किसानों का हित सर्वोपरि

अर्जुन सिंह पटेल ने निर्विरोध चेयरमैन चुने जाने पर सभी का धन्यवाद किया। कहा कि वह गन्ना किसानों की समस्याओं को सुलझाने के लिए पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करेंगे। उन्होंने वादा किया कि समिति के कार्यों में पारदर्शिता और किसानों के हितों को सर्वोपरि रखा जाएगा। यह चुनाव बरेली क्षेत्र के किसानों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है, जहां किसान सहकारी समिति के माध्यम से अपने विकास और समृद्धि की ओर अग्रसर होंगे। उपस्थित जनसमूह ने भी इस अवसर को उत्साहपूर्वक मनाया और नए नेतृत्व से गन्ना किसानों के विकास और कल्याण की उम्मीद जताई।

Hindi News / Bareilly / जिला सहकारी गन्ना समिति के निर्विरोध चेयरमैन बने अर्जुन सिंह पटेल, जानें क्या कहा..

ट्रेंडिंग वीडियो