scriptएंटी करप्शन: मीट लाइसेंस के लिए एनओसी के नाम पर रिश्वत लेते नगर पालिका का बाबू गिरफ्तार | Patrika News
बरेली

एंटी करप्शन: मीट लाइसेंस के लिए एनओसी के नाम पर रिश्वत लेते नगर पालिका का बाबू गिरफ्तार

नगर पालिका के बाबू मुशाहिद अली को मीट के लाइसेंस के लिए एनओसी देने के नाम पर रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है।

बरेलीSep 23, 2024 / 05:44 pm

Avanish Pandey

बदायूं। नगर पालिका के बाबू मुशाहिद अली को मीट के लाइसेंस के लिए एनओसी देने के नाम पर रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। बाबू पर आठ हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है, और उसके खिलाफ सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
शिकायत और गिरफ्तारी:
जालंधरी सराय निवासी अरसलान ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत की थी कि वह मीट की दुकान खोलना चाहते हैं, जिसके लिए उन्हें नगर पालिका से एनओसी की जरूरत थी। अरसलान का आरोप था कि बाबू मुशाहिद अली उनसे बार-बार पैसे मांग रहा था, कभी 10 हजार तो कभी 20 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। अंततः आठ हजार रुपये में सौदा तय हुआ और सोमवार को रिश्वत की रकम देने की बात पक्की हुई।
एंटी करप्शन टीम प्रभारी प्रवीण सान्याल ने अपनी टीम के साथ योजना बनाई और नगर पालिका के आसपास जाल बिछा दिया। जैसे ही अरसलान ने बाबू को आठ हजार रुपये दिए, टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद मुशाहिद अली को सिविल लाइन थाने ले जाया गया, जहां पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। अब आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
पिछले मामलों में भी कार्रवाई:
बदायूं में यह पहला मामला नहीं है जब एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोरी के खिलाफ कार्रवाई की है। मार्च में इस्लामनगर थाने की महिला इंस्पेक्टर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया था। इसके बाद तहसीलदार के पेशकार को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। अन्य मामलों में चौकी इंचार्ज, सिपाही, और सहकारी समिति का बाबू भी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Hindi News/ Bareilly / एंटी करप्शन: मीट लाइसेंस के लिए एनओसी के नाम पर रिश्वत लेते नगर पालिका का बाबू गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो