scriptयूपी के इस बिजली कर्मचारी को एंटी करप्शन ने रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल | Anti-corruption arrested this UP electricity employee red handed while taking bribe and sent him to jail | Patrika News
बरेली

यूपी के इस बिजली कर्मचारी को एंटी करप्शन ने रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बिजली के मीटर में खराबी के नाम पर बिजली विभाग में तैनात संविदा कर्मचारी दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है।

बरेलीDec 19, 2024 / 09:01 am

Avanish Pandey

बरेली। बिजली के मीटर में खराबी के नाम पर बिजली विभाग में तैनात संविदा कर्मचारी दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित की शिकायत के बाद एंटी करप्शन की टीम ने छापा मारा था। पीड़ित ने बताया कि कर्मचारी उन पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था।

मुकदमा दर्ज कराने के नाम पर पीड़ित को ब्लैकमेल कर रहा था कर्मी

बदायूं के बिजली परीक्षण लैब द्वितीय में तैनात संविदाकर्मी अमित कुमार सागर को भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। संविदाकर्मी अमित कुमार सागर पर आरोप है कि उन्होंने हफीजुल पुत्र रईसुल निवासी खेड़ा नवादा थाना कोतवाली जनपद बदायूं के बिजली मीटर में खराबी बताकर उनका मीटर उतारकर ले गया था। संविदाकर्मी उन्हें लगातार ब्लैकमेल कर रहा था और कह रहा था तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज हो जाएगा। अगर मुकदमे से बचना है तो दस हजार रुपए दो।

आरोपी पर बदायूं थाने में दर्ज कराया मुकदमा

परेशान होकर हफीजुल ने इस मामले की शिकायत बरेली के भ्रष्टाचार निवारण संगठन की यूनिट से की। इसके बाद टीम प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने आरोपी को ट्रैप किया, और 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ जनपद बदायूं के सिविल लाइन थाने में मुकदमा लिखाया गया है। एंटी करप्शन की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Bareilly / यूपी के इस बिजली कर्मचारी को एंटी करप्शन ने रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल

ट्रेंडिंग वीडियो