scriptपीएम आवास योजना : लाटरी के जरिये 200 मकानों का आवंटन, घर की चाबी पाकर खिले चेहरे | Patrika News
बरेली

पीएम आवास योजना : लाटरी के जरिये 200 मकानों का आवंटन, घर की चाबी पाकर खिले चेहरे

बीडीए के अफसरों की मौजूदगी में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम आवासों को आवंटन किया गया। इसमें खास बात यह रही कि लोगों को पर्ची के माध्यम से घर आवंटन हुए।

बरेलीDec 19, 2024 / 03:35 pm

Avanish Pandey

बरेली। बीडीए के अफसरों की मौजूदगी में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम आवासों को आवंटन किया गया। इसमें खास बात यह रही कि लोगों को पर्ची के माध्यम से घर आवंटन हुए। घर पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे।

बीडीए अफसरों की निगरानी में हुआ आवंटन, मकान पाकर खिले लोगों के चेहरे

पीएम शहरी आवास योजना के तहत मेगा इन्फ्राड्रीम्स कन्सोर्ससियम द्वारा बीसलपुर मार्ग पर कुआंटाडा और रामपुर रोड पर स्थित हमीरपुर और ट्यूलिया में बनाए गए आवासों का आवंटन किया गया। इस दौरान बीडीए अफसरों की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभागार में लाटरी सिस्टम से लाभार्थियों का आवंटन किया गया। पर्ची सिस्टम से आवास नम्बर की घोषणा की गई। जिससे लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

पर्ची के माध्यम से 200 से अधिक लोगों में मिले मकान

करीब डेढ़ साल पहले पीएम शहरी आवास योजना के तहत आवासों का आवंटन करने के लिए आवेदन मांगे गए थे। निजी कंपनियों के माध्यम से कुआटांडा हमीरपुर और ट्यूलिया में बहुमंजिला भवनों का निर्माण कराया गया है। गुरुवार को दो सौ से ज्यादा लाभार्थियों के आवास आवंटन लाटरी सिस्टम से किए गए आवास की पर्ची निकलने के बाद लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।

Hindi News / Bareilly / पीएम आवास योजना : लाटरी के जरिये 200 मकानों का आवंटन, घर की चाबी पाकर खिले चेहरे

ट्रेंडिंग वीडियो