21 दिसंबर के बाद प्रदेश लेवल पर किया जाएगा धरना प्रदर्शन
जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठे लेखपालों ने कहा कि दो दिन में उनकी और पीड़ित परिवार की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो बरेली मुख्यालय के साथ प्रदेश के सभी मुख्यालयों पर लेखपाल धरना प्रदर्शन करेंगे। उनकी मांग है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले, और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो।
लेखपालों में आक्रोश, धरना प्रदर्शन जारी
लेखपालों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि लेखपाल के दो हत्या आरोपी अभी भी फरार है। सभी तहसीलों में लेखपालों का धरना जारी है। लेखपाल संघ की मांग है कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता तब तक ये हड़ताल जारी रहेगी। मांग पूरी न होने पर दो दिन में ये हड़ताल से प्रदेशव्यापी हो जाएगी।