scriptआलमगिरीगंज दुकान : सर्राफ पाटिल ने अग्रवाल फैमिली पर कराई तीस लाख हड़पने की एफआईआर | Patrika News
बरेली

आलमगिरीगंज दुकान : सर्राफ पाटिल ने अग्रवाल फैमिली पर कराई तीस लाख हड़पने की एफआईआर

आलमगिरीगंज में दुकान के मालिकाना हक को लेकर चल रहे विवाद में अब सर्राफ अनिल पाटिल के बेटे की ओर से अग्रवाल फैमिली के खिलाफ धोखाधड़ी, 30 लाख रुपये हड़पने, झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने समेत कई धाराओं में थाना किला में मुकदमा दर्ज कराया है।

बरेलीOct 11, 2024 / 12:13 pm

Avanish Pandey

बरेली। आलमगिरीगंज में दुकान के कब्जे को लेकर चल रहे विवाद में अब सर्राफ अनिल पाटिल के बेटे की ओर से अग्रवाल फैमिली के खिलाफ धोखाधड़ी, 30 लाख रुपये हड़पने, झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने समेत कई धाराओं में थाना किला में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि कोर्ट का आदेश होने के बावजूद फरीदपुर में साहूकारा के रहने वाले सचिन अग्रवाल व उनके परिवार के लोगों ने दुकान के ताले तोड़े, उस पर कब्जा कर लिया।
30 लाख रुपये में किया था दुकान का सौदा

किला में गढ़ैया के रहने वाले सर्राफ अनिल पाटिल के बेटे ऋतुराज पाटिल ने बताया कि साहूकारा के रहने वाले सचिन अग्रवाल से 30 लाख रुपये में दुकान का सौदा हुआ था। पंजाब नेशनल बैंक के चेक से 17 लाख रुपये का भुगतान किया था। सचिन अग्रवाल ने कहा कि दुकान के पूरे रुपये मिलते ही रजिस्ट्री कर देंगे। सचिन ने अपनी फर्म रामजीमल नारायणदास ज्वैलर्स के खाते में अनिल पाटिल की फर्म श्री सिद्धि विनायक ज्वैलर्स से दो लाख रुपये लिये। इसके बाद दो सितंबर को 11 लाख रुपये का सोना खरीदा। जिसका भुगतान नही किया गया। कहा कि 11 लाख का समायोजन दुकान की कीमत में जोड़ लेंगे। आरोपियों को दुकान का पूरा भुगतान कर दिया गया।
सितंबर में किया इकरार नामा
ऋतुराज पाटिल ने बताया कि पूरे 30 लाख रुपये लेने के बावजूद सचिन अग्रवाल ने दुकान का बैनामा नहीं कराया। आज कल कहकर टालते रहे। 28 सितंबर को मनोज वर्मा के सामने सचिन अग्रवाल ने अनिल पाटिल के पक्ष में इकरार नामा किया। फर्नीचर सहित दुकान देने की बात तय हुई। यह भी शर्त रखी गई कि दुकान का बैनामा जब तक नहीं होगा, सचिन अग्रवाल दुकान नहीं खोलेंगे। आरोपियों ने अनिल पाटिल को मौखिक कब्जा दे दिया। चार अक्टूबर को जब बैनामा करने को कहा तो आरोपियों ने मना कर दिया। कहा कि इकरारनामा के ऐसे कागज हम रोज लिखते हैं।
कोर्ट से स्टे होने के बावजूद तोडे़ ताले
ऋतुराज ने थाना किला पुलिस में फरीदपुर साहूकारा के सचिन अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, किला में साहूकारा की रहने वाली राशि सिंघल, गुंजन अग्रवाल पत्नी सचिन, नाविका अग्रवाल पुत्री सचिन अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी, रुपये हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि कई बार कहने के बावजूद उन्होंने दुकान की रजिस्ट्री नहीं कराई। झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। कहा कि तुम्हारे परिवार को मरवा देंगे। जिस पर अनिल पाटिल ने कोर्ट में मुकदमा दाखिल किया। कोर्ट ने उनके पक्ष में आदेश जारी कर निषेधाज्ञा लागू कर दी। इसके बावजूद आरोपियों ने दुकान के ताले तोड़कर उस पर कब्जा कर लिया।

Hindi News / Bareilly / आलमगिरीगंज दुकान : सर्राफ पाटिल ने अग्रवाल फैमिली पर कराई तीस लाख हड़पने की एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो