आजाद कराए परिंदे इस मौके पर जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी वारसी ने कहा कि परिंदों की आज़ादी सबाब के लिये है। अल्लाह हमारे इस काम को नेकियों में शामिल कर ले बस ये ही दुआँ हैं। बरेली हज सेवा समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री हाजी अताउर्रहमान ने कहा कि आला हज़रत ने अपनी इल्म की रोशनी से सारी दुनिया को संदेश दिया हैं। आला हजरत ने आजादी का पैगाम भी दिया है इस लिए आला हजरत के कुल में परिंदों को आजाद कराया गया है और ये इस नेक काम के लिए इससे अच्छा कोई दिन नहीं हो सकता। बरेली हज सेवा समिति के महासचिव ई.अनीस अहमद खाँ ने कहा कि हम सब खुशनसीब हैं जो आज 100वें उर्से पाक में शिरक़त कर रहे हैं। आला हज़रत की क़लम ने हक़ और बातिल की पहचान करवाई।
बांटे गए हज फ़ार्म बरेली हज सेवा समिति के रोडवेज कार्यालय पर सदसाला उर्से आला हज़रत पर भारतीय आजमीन ए हज को फ्री हज फॉर्म बाटे गये। इसके साथ ही उन्हें फॉर्म भरने का तरीका और हजयात्रा की जानकारी दी गई। 2019 की हज यात्रा में जो लोग हज करने जाना चाहते हैं उनको हज किश्त और हज ट्रेनिंग के बारे में भी बताया गया। इस मौके पर बरेली हज सेवा समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री हाजी अताउर्रहमान,पम्मी खान वारसी,हाजी ई अनीस अहमद खाँ,मोहसिन इरशाद,हाजी ताहिर,निहाल खान,नईम खान,हाजी साकिब रज़ा खाँ आदि मौजूद रहे।