चार दिन से नाले में पड़ा था शव
कैंट की डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले धर्मेंद्र के परिजन दिल्ली में रहते हैं। वह अकेला घर में रहता है। गुरूवार को उसका शव पास के ही एक नाले में उतरात हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस की दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर घटना की जानकारी परिजनों को दे दी, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घास काटने गईं महिलाओं ने दी सूचना
डिफेंस कॉलोनी के पास जानवरों के लिए घास काटने गईं स्थानीय महिलाओं ने देखा कि नाले से काफी दुर्गंध आ रही है। पास जाकर देखा तो पता चला कि नाले में शव सड़ रहा था। महिला ने स्थानीय लोगों के मदद मांगकर पुलिस को सूचना कर दी।
मानसिक रूप से कमजोर और शराब का आदी था धर्मेंद्र
स्थानीय लोगों ने बताया कि धर्मेंद्र मानसिक रूप से बीमार था। वह इस कारण कॉलोनी के आस-पास में ही घूमता रहता था। वहीं लोगों ने यह भी बताया कि वह शराब का आदी था, इस वजह से कहीं जाना नहीं चाहता था। लोगों से यह भी पता चला कि उसे मिग्री के दौरे भी पड़ते थे। कैंट इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा कि उसकी मृत्यु का कारण क्या है। स्वजन को भी सूचित कर दिया गया है। वह भी दिल्ली से आ रहे हैं।