किराए के मकान में रहते थे दोनों
पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती का प्रेम संबंध पड़ोसी गांव के मुस्लिम युवक से था। दोनों बरेली के हरुनगला इलाके में किराए के मकान में पति-पत्नी बनकर रह रहे थे। मकान मालिक को उन्होंने लिव-इन की जानकारी नहीं दी थी। युवक एक निजी अस्पताल में वार्ड ब्वॉय के रूप में काम करता था, जबकि युवती एमए और बीएड की पढ़ाई कर रही थी।
युवती ने अपने घरवालों को बताया था कि उसका नाम कौशल विकास योजना में आया है, और वह सिलाई-कढ़ाई का काम सीखने के लिए बरेली में रह रही है। युवती अक्सर 10-15 दिन के अंतराल पर अपने घर भी जाती थी।
शुक्रवार सुबह को बंद मिला कमरा
शुक्रवार सुबह मकान मालिक ने युवती का कमरा काफी देर तक बंद देखा। आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने खिड़की से झांककर देखा। अंदर युवती का शव फंदे से लटका हुआ था। मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवक घटना के बाद से फरार
पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद से ही युवक फरार है। जिस अस्पताल में वह काम करता था, वहां पूछताछ के दौरान भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा है। पुलिस ने युवक की तलाश के लिए टीमें लगाई हैं।
परिवार वालों का बयान
युवती के पिता और बहन ने बताया कि एक महीने पहले ही युवती की सगाई हुई थी। उस दौरान उसने ऐसी किसी बात का जिक्र नहीं किया। परिवार वालों ने युवती की आत्महत्या पर संदेह जताते हुए मामले की गहराई से जांच की मांग की है।
पुलिस का बयान
बारादरी थाने के इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया, “घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवती के पिता और बहन ने बताया कि उन्हें इस रिश्ते की जानकारी नहीं थी। फरार युवक की तलाश की जा रही है। उसके पकड़े जाने के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।”