79 टीमों ने लिया जायजा
79 अधिकारियों की टीम ने अलग-अलग आयुष चिकित्सालयों में जाकर उपस्थित चिकित्सकों का सत्यापन किया। बरेली जिले में 27, बदायूं में 17, पीलीभीत में 14 और शाहजहांपुर में 21 अधिकारियों ने चिकित्सकों की उपस्थिति का निरीक्षण किया। इसमें पता चला कि बरेली में तैनात 156 में से 37 चिकित्सक, बदायूं में 75 में से 15, पीलीभीत में 91 में से 19 और शाहजहांपुर में 92 में से 19 चिकित्सक अनुपस्थित रहे।
आयुष विधाओं के आधार पर तैनाती
मंडल में चार प्रमुख विधाओं – एलोपैथी, आयुर्वेद, होम्योपैथी, और यूनानी – के अनुसार आयुष चिकित्सकों की तैनाती की गई है। बरेली में एलोपैथी के 75, आयुर्वेद के 50, होम्योपैथी के 21, और यूनानी के 10 चिकित्सक हैं। इसी प्रकार, बदायूं में एलोपैथी के 42, आयुर्वेद के 17, होम्योपैथी के 8, और यूनानी के 8 चिकित्सक हैं। पीलीभीत में एलोपैथी के 37, आयुर्वेद के 30, होम्योपैथी के 22, और यूनानी के 2 चिकित्सक, जबकि शाहजहांपुर में एलोपैथी के 36, आयुर्वेद के 41, होम्योपैथी के 12, और यूनानी के 23 चिकित्सक तैनात हैं।