scriptपीछे से टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, बुजुर्ग दंपति की गई जान, बेटे को खाना देने जा रहे थे मंडी | Uncontrolled Tanker Hits Bike Rider Couple On NH90 In Baran Going To Mandi | Patrika News
बारां

पीछे से टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, बुजुर्ग दंपति की गई जान, बेटे को खाना देने जा रहे थे मंडी

Baran Accident News: हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया तथा जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। बुजुर्ग दपति बारां कृषि उपज मंडी में लहसुन बेचने आए बेटे बनवारी आदि के लिए घर से खाना लेकर बारां आ रहे थे।

बारांOct 25, 2024 / 09:07 am

Akshita Deora

घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस व राहगीरों की लगी भीड़

Road Accident News: बारां शहर के अटरू रोड एनएच 90 पर मंडोला गांव के समीप शुक्रवार दोपहर एक बेकाबू टैंकर ने पीछे से टक्कर मारकर बाइक सवार बुजुर्ग दंपति की जान ले ली। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया तथा जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। बुजुर्ग दपति बारां कृषि उपज मंडी में लहसुन बेचने आए बेटे बनवारी आदि के लिए घर से खाना लेकर बारां आ रहे थे, लेकिन नियती को यह मंजूर नहीं था। मंडी पहुंचने से पहले ही बनवारी के माता-पिता को पीछे से यमदूत बनकर आए बल्गर ने कूचल दिया। इस हृदय विदारक हादसे से परिजनों का हाल बेहाल रहा।
यह भी पढ़ें

छोटी को बचाने के चक्‍कर में बड़ी भी डूबी, दो सगी बहनों की मौत से मचा कोहराम

चालक ने किया था भागने का प्रयास

पुलिस ने बताया कि रामकल्याण मीणा (70) व उसकी पत्नी कजोड़ी बाई (65) निवासी उमेदगंज (नृसिंहपुरा की झौपडिय़ा) थाना अटरू से एक बाइक पर सवार होकर बारां कृषि उपजमंडी आ रहे थे। मंडोला के समीप पीछे से तेज रतार में आ रहे एक बल्गर ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दोनों बल्गर के नीचे आकर कूचल गए। हादसे के बाद भी बल्गर चालक ने टैंकर लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन इसी समय वहां से गुजर रहे शहर के सब्जीमंडी क्षेत्र निवासी पप्पू शर्मा व अन्य राहगीरों ने उसे रोक लिया। बाद में पुलिस ने कब्जे में ले लिया। मौके पर दोनो ओर राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। लोगों ने मदद कर शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें

2 भाइयों का एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

गांव में शोक की लहर

बनवारीलाल मीणा ने बताया कि शुक्रवार सुबह गांव से किसान रामचरण उसके ट्रैक्टर-ट्रॉली में सोयाबीन लेकर बारां मंड़ी में आ रहा था। उसी ट्रैक्टर-ट्रॉली में वह भी उसका लहसुन भरकर ले आया था। लहसुन खाली करने के बाद उसे ट्रैक्टर से वापस गांव लौटना था। माता-पिता उसके लिए खाना लेकर आ रहे थे। बाद में पिता रामकल्याण को मंडी में ही रूकना था। वह लहसुन बेचने के बाद ही गांव वापस लौटते, लेकिन रास्ते में हादसा होने से माता-पिता का साय सर से उठ गया। मृतक रामकल्याण के एक पुत्र व एक पुत्री है। इसमें बनवारी इकलौता पुत्र है। सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे परिजन भी बिलखते रहे। दोनों बुजुर्ग के शव गांव में पहुंचे तो शौक छा गया। शाम को गांव में कई घरों में चुल्हे तक नहीं जले। ग्रामीण हादसे से स्तब्ध और आक्रोशित रहे।

Hindi News / Baran / पीछे से टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, बुजुर्ग दंपति की गई जान, बेटे को खाना देने जा रहे थे मंडी

ट्रेंडिंग वीडियो