बापचा थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुंतल ने बताया कि विजयपुरा, थाना नई सराई जिला अशोकनगर (मध्यप्रदेश) निवासी कपिल राजपूत, बद्री सिंह उर्फ हरवीर राजपूत और शिवराम ट्रैक्टर-ट्रॉली से लहसुन बेचने के लिए छीपाबड़ौद लहसुन मंडी जा रहे थे। छबड़ा-धरनावदा रोड पर बापचा ओर रारोन फाटक के बीच पीछे से आ रहे डम्पर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी।
प्रेम प्रसंग से परेशान पति ने गुस्से में पत्नी को मारी गोली
इससे ट्रॉली पलट गई और ट्रैक्टर के दो टूकड़े हो गए। वहीं, ट्रैक्टर चालक बद्री सिंह उर्फ हरवीर सिंह राजपूत तथा कपिल राजपूत घायल हो गए। इस दौरान राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने घायल शिवराम (38) को मृत घोषित कर दिया। शिवराम के सिर में गंभीर चोट लगी थी।