scriptबेलगाम डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर के हुए टुकड़े, एक की मौत | Tractor broken into pieces due to dumper collision in baran | Patrika News
बारां

बेलगाम डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर के हुए टुकड़े, एक की मौत

बारां जिले के छबड़ा-धरनावदा रोड पर रविवार देर रात तेज रफ्तार डम्पर ने लहसुन से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

बारांDec 12, 2022 / 09:02 pm

Kamlesh Sharma

baran.jpg

बारां। जिले के छबड़ा-धरनावदा रोड पर रविवार देर रात तेज रफ्तार डम्पर ने लहसुन से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर में सवार एक युवक की मौत हो गई तथा दो लोग घायल हो गए। घायलों को छबड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया तथा डम्पर को कब्जे में ले लिया। डम्पर चालक घटना के बाद से फरार है। फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है।

बापचा थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुंतल ने बताया कि विजयपुरा, थाना नई सराई जिला अशोकनगर (मध्यप्रदेश) निवासी कपिल राजपूत, बद्री सिंह उर्फ हरवीर राजपूत और शिवराम ट्रैक्टर-ट्रॉली से लहसुन बेचने के लिए छीपाबड़ौद लहसुन मंडी जा रहे थे। छबड़ा-धरनावदा रोड पर बापचा ओर रारोन फाटक के बीच पीछे से आ रहे डम्पर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें

प्रेम प्रसंग से परेशान पति ने गुस्से में पत्नी को मारी गोली

इससे ट्रॉली पलट गई और ट्रैक्टर के दो टूकड़े हो गए। वहीं, ट्रैक्टर चालक बद्री सिंह उर्फ हरवीर सिंह राजपूत तथा कपिल राजपूत घायल हो गए। इस दौरान राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने घायल शिवराम (38) को मृत घोषित कर दिया। शिवराम के सिर में गंभीर चोट लगी थी।

Hindi News / Baran / बेलगाम डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर के हुए टुकड़े, एक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो