scriptअवैध रीफिलिंग करते गैस गोदाम में लगी आग, दो झुलसे | Fire broke out in a gas warehouse while illegally refilling, two injured | Patrika News
बारां

अवैध रीफिलिंग करते गैस गोदाम में लगी आग, दो झुलसे

फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर जलते हुए सिलेंडर की आग पर काबू पाया गया। गोदाम से शेष सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

बारांDec 24, 2024 / 12:39 pm

mukesh gour

फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर जलते हुए सिलेंडर की आग पर काबू पाया गया। गोदाम से शेष सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर जलते हुए सिलेंडर की आग पर काबू पाया गया। गोदाम से शेष सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

बारां . केन्द्रीय विद्यालय के सामने निजी कंपनी के गैस गोदाम में सोमवार को आग लग गई। यह सूचना पुलिस व नगर परिषद को कंट्रोल रूप से मिली। इस पर दो अग्निशमन वाहन रवाना किए गए। फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर जलते हुए सिलेंडर की आग पर काबू पाया गया। गोदाम से शेष सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान गोदाम में एक महिला व एक पुलिसकर्मी आग से झुलस गए। इनको अस्पताल पहुंचाया गया। आग कम्पनी के गोदाम के पास बने एक कमरे में अवैध गैस रीफिलिंग करते समय लगी। गोदाम में किसी भी तरह के फायर उपकरण नही थे। अग्निशमन सुरक्षा/जीवनरक्षा की ²ष्टि से उक्त गैस गोदाम पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फायर टीम में फायरमैन देवीशंकर मण्डेलीवाल, रोहित चौहान, प्रमोद मीणा, कुशवन्त सुमन, सत्यनारायण पांचाल, रामलखन, प्रकाश लोधा आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Baran / अवैध रीफिलिंग करते गैस गोदाम में लगी आग, दो झुलसे

ट्रेंडिंग वीडियो