ससुर लेखराज ने थाने में दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। लेखराज ने बताया कि घर पर खाना खाते समय अचानक दामाद महावीर कुशवाह निवासी दिगोदपार ने घर में घुसकर तलवार से हमलाकर कई वार किए। इससे मुझे और पत्नी को हाथों में चोटें आईं। तलवार के वार से हाथ की अंगुलियां कट गईं। पत्नी के साथ भी धारदार हथियार और लातों, घूंसों से मारपीट की। गांव वालों ने बीचबचाव किया। लेखराज ने बताया कि हमले के बाद भी रात्रि को मोटरसाइकिल से दो-तीन अनजान व्यक्ति आए और उन्होंने पत्थरबाजी भी की।
यह है मामला
थानाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि दीगोद पार निवासी महावीर कुशवाह का विवाह बारां के मेहरावता गांव में लेखराज की लड़की से हुआ था। एक वर्ष ससुराल में रहने के बाद कुछ अनबन होने के पश्चात उसकी लड़की मां, पिता के पास रह रही थी। 1 साल के बाद समझाकर लड़की को ससुराल भेजा। बाद में फिर कहासुनी हुई तो लड़की माता-पिता के पास आ गई और तब से उन्हीं के पास रह रही थी। लेखराज व उसकी पत्नी हीराबाई को किशनगंज चिकित्सालय में लाकर उपचार करवा कर मेडिकल करवाया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।