आशंकाओं के बीच गुर्जर समाज ने निकाली रैली
प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद बुधवार को सम्राट मिहिर भोज जयंती पर गुर्जर समाज ने पहले सभा की। फिर वाहन रैली निकाली। विवाद की आशंका चलते शहर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने शहर के दीनदयाल पार्क के सभी प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग कर रखी थी।
कोटा से पुलिस महानिरीक्षक रविदत्त गोड़ भी
बारां पहुंचे और दिन भर हालात पर नजर रखी।
जिले में निषेधाज्ञा लागू होने की बात कहते हुए जिला प्रशासन ने गुर्र्जर समाज को रैली की अनुमति नहीं दी थी, लेकिन रैली से पहले दोपहर में गुर्जर समाज के लोगों ने लंका कालोनी क्षेत्र में सभा का आयोजन किया।
विवाद की आशंका के मद्देजर आरएसी की तीन कम्पनियों समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। वहीं दूसरी और गुर्जर समाज के लोग भी सुबह से ही लंका कॉलोनी स्थित एक निजी गार्डन में सुबह से ही एकत्रित होना शुरु हो गए थे। जहां पर दोपहर बाद जयन्ती को लेकर सभा का आयोजन किया गया। बाद में रैली निकाली गई। यह अम्बेडकर सर्किल से अटरू रोड पर मेट्रो चौराहा, फोरलेन हाइवे, शाहाबाद रोड, शिवाजी नगर तिराहा, अम्बेडकर सर्किल, दीनदयाल पार्क होते हुए वापस लंका कालोनी पहुंची। पुलिस महानिरीक्षक रविदत्त गौड़, एसपी राजकुमार चौधरी, जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर दिनभर हालात पर नजर रखे रहे।