हाड़ौती अंचल की अन्नपूर्णा वराह नगरी को प्राणवायु प्रदान करने वाले शाहाबाद के जंगल में लगने वाले हाइड्रो पावर प्लांट के लिए ग्रीनको एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित 407.8277 हेक्टेयर वनभूमि का विरोध अब जोर पकडऩे लगा है।
बारां•Jan 13, 2025 / 11:32 pm•
mukesh gour
हाड़ौती अंचल की अन्नपूर्णा वराह नगरी को प्राणवायु प्रदान करने वाले शाहाबाद के जंगल में लगने वाले हाइड्रो पावर प्लांट के लिए ग्रीनको एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित 407.8277 हेक्टेयर वनभूमि का विरोध अब जोर पकडऩे लगा है।
Hindi News / Baran / संरक्षित क्षेत्र में पेड़ों की कटाई निरस्त करने की मांग, झालावाड़ अभिभाषक परिषद ने भी दिया समर्थन