scriptडॉक्टर दम्पती के घर पर लूट की वारदात में शामिल आरोपी पकड़ा | The accused involved in the robbery at the house of a doctor couple was caught | Patrika News
बारां

डॉक्टर दम्पती के घर पर लूट की वारदात में शामिल आरोपी पकड़ा

पुलिस ने छह माह पहले वृद्ध डॉक्टर दम्पती डॉ. एस.के अग्रवाल के घर घुस कर चाकू दिखाकर रुपए व जेवरात ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। लूट के दौरान चोरों ने महिला डॉक्टर को चाकू के वार से घायल भी कर दिया था।

बारांJan 12, 2025 / 11:36 pm

mukesh gour

पुलिस ने छह माह पहले वृद्ध डॉक्टर दम्पती डॉ. एस.के अग्रवाल के घर घुस कर चाकू दिखाकर रुपए व जेवरात ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। लूट के दौरान चोरों ने महिला डॉक्टर को चाकू के वार से घायल भी कर दिया था।

पुलिस ने छह माह पहले वृद्ध डॉक्टर दम्पती डॉ. एस.के अग्रवाल के घर घुस कर चाकू दिखाकर रुपए व जेवरात ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। लूट के दौरान चोरों ने महिला डॉक्टर को चाकू के वार से घायल भी कर दिया था।

बारां. पुलिस ने छह माह पहले वृद्ध डॉक्टर दम्पती डॉ. एस.के अग्रवाल के घर घुस कर चाकू दिखाकर रुपए व जेवरात ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। लूट के दौरान चोरों ने महिला डॉक्टर को चाकू के वार से घायल भी कर दिया था।
यह है मामला

पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि 29 जुलाई को आरोपियों ने डॉक्टर दंपती के घर पर लूट की थी। जांच के दौरान डॉ. एस.के अग्रवाल के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा गया। डॉ. उषा अग्रवाल ने बताया कि उनके मकान के सामने मेडिकल स्टोर संचालक दिनेश गोस्वामी उर्फ देवकीनन्दन गोस्वामी निवासी चरीघाट रोड रुपये देने के लिए घर पर आया। घर पर हम दोनों ही थे। उनके पीछे से ही नकाबपोश दो व्यक्ति आए। उन्होने मेरा मुंह बंद कर दिया तथा गर्दन पर चाकू लगाकर घर में जितने भी रुपए और जेवरात थे, ले गए। इस दौरान उन्हें चाकू से चोट भी आई।
ऐसे पकड़ा गया

वारदात में शामिल अभियुक्त दिनेश गोस्वामी,अजय बैरवा निवासी कापरेन, भरत गोस्वामी निवासी कापरेन, रुपचन्द बैरवा निवासी हनुवंतखेड़ा, रणजीत गोस्वामी निवासी सुल्तानपुर को पहले ही गिरफ्तार कर लूट की 2,97,500 रुपए की राशि, चांदी की पूजा की थाली, चांदी की अंगूठी, बिछिया, पायल,चांदी के 26 सिक्के बरामद किये जा चुके थे। घटना में शामिल राजवीर गोस्वामी निवासी इटावा काफी समय से फरार था। पुलिस थाना कोतवाली बारां की टीम ने इनामी मुलजिम राजवीर उर्फ जुगराज गोस्वामी पुत्र बाबूलाल गोस्वामी निवासी बैरवा बस्ती बाईपास रोड इटावा को गिरफ्तार किया। राजवीर से लूट की राशि व अंगूठी, चांदी के सिक्कों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Baran / डॉक्टर दम्पती के घर पर लूट की वारदात में शामिल आरोपी पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो